Air India Vistara Merger: विस्तारा 11 नवंबर को अपने ब्रांड के तहत आखिरी उड़ान ऑपरेट करेगी। 12 नवंबर, 2024 से विस्तारा एयरलाइन का एअर इंडिया में मर्जर हो जाएगा।सरकार ने एअर इंडिया-विस्तारा मर्जर के हिस्से के रूप में सिंगापुर एयरलाइंस ने डायरेक्ट विदेशी निवेश के लिए मंजूरी दे दी है।विस्तारा टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस का ज्वाइंट वेंचर है। एअर इंडिया का मालिकाना हक टाटा ग्रुप के पास है।
Read Also: हरियाणा में टिकटों का मंथन जारी… इन विधायकों की नहीं आएगी चुनाव लड़ने की बारी
फ्लाइट की बुकिंग नहीं कर पाएंगे यात्री – बता दें विस्तारा, टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस का ज्वाइंट वेंचर है. एयर इंडिया का मालिकाना हक टाटा ग्रुप के पास है.विस्तारा ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज में कहा, “तीन सितंबर 2024 से, पैसेंजर धीरे-धीरे 12 नवंबर 2024 या उसके बाद यात्रा के लिए विस्तारा के साथ बुकिंग नहीं कर पाएंगे।”इसके बाद विस्तारा एयरक्राफ्ट को एयर इंडिया ऑपरेट करेगा। ऑपरेट रूटों के लिए बुकिंग एअर इंडिया की वेबसाइट पर रिडायरेक्टिड की जाएगी।प्रेस रिलीज में कहा गया है, “विस्तारा 11 नवंबर 2024 तक सामान्य रूप से बुकिंग लेना और उड़ानें संचालित करना जारी रखेगी।”
Read Also: खतरे के निशान से ऊपर बह रही घाघरा नदी, बस्ती में कटान के कारण घर छोड़ रहे लोग
नवंबर 2022 में हुआ मर्जर का ऐलान – आपको बता दें कि विस्तारा के मर्जर के बारे में पहली बार नवंबर 2022 में जानकारी सामने आई थी।इस मर्जर के बाद दुनिया के बड़े एयरलाइन ग्रुप में से एक का निर्माण होगा. एयरलाइन इंडस्ट्री के दो बड़े खिलाड़ियों के साथ आने से इंडस्ट्री को नई ताकत मिलेगी।