Chandra Barot: अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत एवं 1978 में रिलीज हुई ‘डॉन’ फिल्म के निर्देशक चंद्र बरोट का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। बरोट की पत्नी ने यह जानकारी दी।चंद्र बरोट 86 वर्ष के थे। बरोट के परिवार के अनुसार, वह पिछले 11 वर्षों से ‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस’ (फेफड़ों का फाइब्रोसिस) बीमारी से जूझ रहे थे और गुरु नानक अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था।
Read also- Haryana: चरखी दादरी में झड़प के दौरान युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
उनकी पत्नी दीपा बरोट ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘चंद्र का सीने में संक्रमण के कारण हृदय गति रुकने से रविवार सुबह साढ़े छह बजे गुरु नानक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें पिछले 11 साल से आईपीएफ (फेफड़ों का फाइब्रोसिस) नाम की बीमारी थी।’’ उन्होंने ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘यादगार’ और ‘शोर’ में अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार के सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया था।डॉन’ के बाद चंद्र बरोट ने 1989 में बंगाली फिल्म ‘आश्रिता’ का निर्देशन किया। फिल्म निर्देशक के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।