75वें गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना का जोड़ा पहली बार मार्च करेगा

Republic Day – 75वें गणतंत्र दिवस परेड पर भारतीय सेना का एक जोड़ा पहली बार कर्तव्य पथ पर दो अलग-अलग रेजिमेंटों की टुकड़ियों का नेतृत्व करते हुए एक साथ मार्च करेगा।कैप्टन सुप्रिता, सैन्य पुलिस कोर (सीएमपी) की टुकड़ियों का नेतृत्व कर रही हैं।वहीं सुप्रिता के पति मेजर जेरी मद्रास रेजिमेंट की टुकड़ियों का नेतृत्व करेंगे।दोनों अधिकारी पूर्व एनसीसी कैडेट हैं।

पीटीआई वीडियो से बात करते हुए कैप्टन सुप्रिता ने कहा कि साल 2016 में वे मार्चिंग दल का हिस्सा थीं और उनके पति आर-डे कैंप 2014 का हिस्सा थे।कैप्टन सुप्रिता ने कहा कि उस समय हमारा सपना था कि हम अधिकारी बनकर वापस आएंगे और साथ मिलकर टुकड़ियों का नेतृत्व करेंगे।

सुप्रिता ने कर्तव्य पथ पर आर-डे पर मार्च करने वाले पहले जोड़े होने पर खुशी जताई।मेजर जैरी ने पीटीआई वीडियो को बताया कि मेरे लिए, ये फिर से पुरानी यादों को ताजा करने वाला अनुभव है। मैं 2014 एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का हिस्सा था। अधिकारी बनना और एक दल का नेतृत्व करना एक सुनहरा मौका है।

Read also – Weather Update: यूपी, दिल्ली समेत इन चार राज्यों में कोहरे-कोल्ड डे का रेड अलर्ट, मैप में देखें उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

सीएमपी दल कैप्टन सुप्रिता ने कहा  कि वे मद्रास दल का नेतृत्व कर रहे हैं। हम मार्चिंग दल का हिस्सा हैं जो 26 जनवरी को मार्च कर रहे हैं। हम दोनों एनसीसी कैडेट रहे हैं। साल 2016 में, मैं भी मार्चिंग दल का हिस्सा थी। वे आर-डे कैंप 2014 का हिस्सा थे। तब हमारा सपना था कि हम अधिकारी बनकर वापस आएंगे और टुकड़ियों का नेतृत्व करेंगे। इसलिए आज हम अपने सपनों को साकार होते देख रहे हैं। हम बहुत खुश और गौरवान्वित हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई जोड़ा एक साथ मार्च करेगा।”

मद्रास रेजिमेंट मेजर जैरी ने कहा कि मेरे लिए ये फिर से एक पुरानी यादों का अनुभव है। मैं 2014 एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का हिस्सा था। अधिकारी बनना और एक दल का नेतृत्व करना एक सुनहरा मौका है। एक युगल होने के नाते, मेरी पत्नी भी त्रि-सेवा दल का हिस्सा है। यहां वापस आकर पुरानी यादों का एहसास होता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *