मीडिया से तंग आई Rhea Chakraborty, वीडियो के जरिए बताया जान का खतरा

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जब से उनकी व्हाट्सएप चैट वायरल हुई है, वो लोगों के लिए एक विलेन बन गई है। इन व्हाट्सएप चैट्स में ड्रग लेने की बात सामने आई है। मामले में ड्रग एंगल आने के बाद मीडिया में जमकर चर्चाएं और डिबेट हो रही है।

रिया चक्रवर्ती के घर के बाहर मीडियाकर्मियों का तांता लगा हुआ है, इसको लेकर रिया चक्रवर्ती ने रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ये मेरे बिल्डिंग कंपाउंड के अंदर है। इस वीडियो में जो शख्स है वो मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती है।

हम ईडी, सीबीआई और कई जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए अपने घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे और मेरे परिवार को खतरा है। हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया है और यहां तक कि वहां भी गए, कोई मदद नहीं मिली।

रिया ने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा कि हमने जांच अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची। हम केवल मदद के लिए कह रहे है।

कई एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए जिन्होंने हमें पूछा है, मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करती हूं कि हमें सुरक्षा प्रदान करें ताकि हम इन जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें। धन्यवाद।

रिया चक्रवर्ती द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके घर के बाहर पत्रकारों की भारी भीड़ जमा है, उनके वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

https://www.instagram.com/p/CEYg61Nnwoe/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

1 thought on “मीडिया से तंग आई Rhea Chakraborty, वीडियो के जरिए बताया जान का खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *