IPL Auction 2025: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए।ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रविवार को मेगा नीलामी में 27 करोड़ में खरीदा, जबकि केकेआर को इस साल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख में पंजाब किंग्स ने खरीदा।
Read also- UP: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
ऋषभ पंत को मिली नई टीम- भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को अब आईपीएल में नई टीम मिल गई है। मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पंत को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद वो नीलामी में नजर आए। इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बरसात हो रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दिन खिलाड़ियों की बोली लग रही है।
Read also- शमी नहीं दिखा पाए कमाल, बंगाल ने पंजाब को हराया, हार्दिक ने बड़ौदा को दी ताकत
रिटेंशन लिस्ट जारी – आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से पहले हाल ही में सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की। इस बार नीलामी में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह, जोस बटलर और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की भी बोली लगी जिन्हें उनकी टीम रिटेन नहीं करने का निर्णय लिया।