Sonipat Viral Video: सोनीपत में एक स्टूडेंट गर्लफ्रेंड को ट्रॉली वाले ट्रैवल बैग के अंदर छुपाकर ले आया। वह सिक्योरिटी से छुपाकर उसे बॉयज हॉस्टल में ले जा रहा था। हालांकि गेट पर चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया। हालांकि जब गेट पर सिक्योरिटी ने जांच की तो उसके अंदर से युवती निकली। जिसका वीडियो भी सामने आया है। उसमें बैग की चेन खोलने के बाद युवती बैग से बाहर निकलते हुए दिख रही है।
यह मामला सोनीपत की नरेला रोड स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है। युवती भी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। उसे ट्रैवल बैग में बॉयज हॉस्टल भेजने के लिए उसके साथियों ने ही प्लानिंग की थी।
यूनिवर्सिटी सूत्रों के मुताबिक ट्रैवल बैग में पकड़ी गई युवती यूनिवर्सिटी में ही पढ़ती है। वह गर्ल्स और ब्वॉयज के एक ग्रुप में शामिल है। ग्रुप में ही शामिल एक स्टूडेंट की वह गर्लफ्रेंड है। स्टूडेंट ब्वॉयज हॉस्टल में रहता है।
Read Also: पूछताछ में खुलासा! 26/11 मुंबई आतंकी हमले की तरह ही दूसरे भारतीय शहरों पर भी था तहव्वुर राणा का निशाना
वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था। क्योंकि यूनिवर्सिटी में बने बॉयज हॉस्टल में किसी भी लड़की को आने-जाने की परमिशन नहीं है। ऐसे में इसी ग्रुप ने तय किया कि युवती को ब्वॉयज हॉस्टल में स्टूडेंट के पास भेजा जाए। सवाल उठा कि कैसे? क्योंकि यूनिवर्सिटी में काफी टाइट सिक्योरिटी है, उसे कैसे पार किया जाए। इस पर ग्रुप ने पूरी प्लानिंग की।युवक युवती को ट्रॉली बैग में छुपा कर बॉयज हॉस्टल की तरफ बढ़ ही रहा था की ट्रॉली बैग का एक पहिया टूट गया और अंदर बैठी युवती की चीख निकल गई ।जिसको सिक्योरिटी गार्ड ने सुन लिया और जब बैग खुलवाया तो युवती अंदर बैठी मिलीऔर युवक का गर्लफ्रेंड से मिलने का जुगाड़ फेल हो गया अब तेजी से सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है