Tejashwi Yadav News: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को दावा किया कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में उतरते हैं तो उन्हें “खुशी” होगी क्योंकि इससे जेडीयू को बीजेपी और अन्य गठबंधन सहयोगियों से बचाया जा सकेगा।हालांकि, यहां पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने निशांत की इस अपील पर चुटकी ली कि राज्य के लोग आगामी विधानसभा चुनावों में उनके पिता को वोट दें क्योंकि जेडीयू सुप्रीमो “100 प्रतिशत” फिट हैं।
Read also-Entertainment: पीएम मोदी ने खूब की फिल्म छावा’ की तारीफ, Actor विक्की कौशल ने जताया आभार
वर्तमान में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने कहा, “निशांत मेरे लिए भाई की तरह हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं चाहूंगा कि वे शादी भी कर लें। अगर वे राजनीति में उतरने का फैसला करते हैं, तो उन्हें ऐसा करने का अधिकार है।”विशेष रूप से, अटकलें लगाई जा रही हैं कि 47 साल के निशांत इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि न तो उन्होंने और न ही उनके पिता ने इस मामले पर अभी तक कुछ कहा है।
Read also-Delhi Politics: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने PM मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी: लोकतंत्र में सबको ना अधिकार है। अगर उनको लगता है कि समाज में सेवा करना है तो आएं। उसमें हमको कठिनाई थोड़ी है दिक्कत थोड़ी है। हमें तो खुशी होगी कि जो शरद जी की बनाई हुई पार्टी थी उसको भाजपाई और संघी लोग जो जदयू में घुसे हुए हैं वो हाई जैक करना चाहते हैं। तो कम से कम बचा तो रहेगा शरद जी की पार्टी।मेरे पिता उनसे भी ज्यादा फिट हैं। आप देखिएगा कि पूरे तरीके से जिस प्रकार से लालू जी ने सामाजिक न्याय किया, जिस प्रकार से लालू जी ने रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफ कराया, जिस प्रकार से लालू जी ने बिहार को एक लाख, 65 हजार करोड़ का पैकेज केंद्र से दिलाया, चार-चार रेलवे के कारखाने दिलाएं। लालू जी ने काम किया वो आज तक किसी ने नहीं किया। आप देखिएगा निशांत भाई हैं हमारे और हम तो चाहें वो जल्दी घर भी बसा लें।”
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
