राजधानी दिल्ली के दम घोंटू प्रदूषण से लोगों को मिल रही राहत

(देवेश कुमार): राजधानी दिल्ली की आबोहवा में सुधार देखने को मिल रहा है तो वहीं एक्यूआइ के स्तर में भी सुधार आया है। प्रदूषण से राहत मिलने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा धीरे धीरे नतीजे आ रहे हैं। अभी प्रदूषण और भी कम करना है।

राजधानी दिल्ली के दम घोटू प्रदूषण से लोगों को मुक्ति मिलती हुई नजर आ रही है। एक्यूआइ के स्तर में लगातार सुधार हो रहा है। सर्दियों के इस मौसम में अक्सर राजधानी दिल्ली में प्रदूषण अपने चरम पर होता है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस बार प्रदूषण के स्तर में काफी गिरावट हुई है। इसका श्रेय दिल्ली सरकार को भी जाता है।

सरकार ने सर्दियों के शुरू होने से पहले ही अपना काम करना शुरू कर दिया था। प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए अलग से एक विंटर एक्शन प्लान भी बनाया गया जिसके तहत सरकार काम कर रही है। तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली की आबोहवा सुधरने पर ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के लोगों ने प्रदूषण कम करने के लिए बहुत मेहनत की है। धीरे धीरे नतीजे आ रहे हैं। अभी प्रदूषण और भी कम करना है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंच गई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 133 यानी ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 177 दर्ज किया गया था। जो दिसंबर में पहली बार हवा में सुधार के बाद एक्यूआई 200 से कम था। अब दिल्ली की हवा कुछ दिनों से लगातार बेहतर होती नजर आ रही है।

Also read: जी 20 समिट तैयारियों को लेकर एलजी वीके सक्सेना की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक

एक तरफ जहां इन दिनों राजधानी में गहरे स्मॉग का साया रहा करता था वहीं, अब आसमान साफ देखने को मिल रहा है और लोग राहत भरी सांस ले रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार प्रदूषण को लेकर समय-समय पर एक्शन ले रही है। जिसका सकारात्मक असर दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में देखने को मिल रहा है। इसकी पुष्टि थिंक टैंक सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट के डाटा से भी हो रही है। दिल्ली की आबोहवा तो साफ होती दिख रही है वहीं धुंध की चादर भी हट गई है तो ऐसे में यह लोगों के लिए बड़ी राहत है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *