RJD: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को रविवार को यहां हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।हाल में हुए विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार हुई थी, जिसमें ‘महागठबंधन’ ने 36 वर्षीय नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में खड़ा करके चुनाव लड़ा था।आरजेडी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ये निर्णय पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया, जिसमें यादव, प्रसाद और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।RJD
Read Also: राष्ट्रीय मतदाता दिवश पर राष्ट्रपति मुर्मू बोली- भारतीय प्रलोभन और और गलत सूचनाओं से दूर रहकर…
यादव की सबसे बड़ी बहन और पाटलिपुत्र से सांसद मीसा भारती भी बैठक में मौजूद थीं। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी वर्तमान में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।शनिवार को वे पार्टी में अपना राजनीतिक कद बढ़ने को लेकर आश्वस्त दिखे थे, क्योंकि उन्होंने आरजेडी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे बूथ स्तर से पार्टी संरचना में बदलाव करने के बारे में सोच रहे हैं।तेजस्वी यादव और राज्यसभा सदस्य संजय यादव समेत उनके करीबी सहयोगियों को उनकी बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार के लिए सीधे तौर पर दोषी ठहराया था।RJD
Read Also: PM मोदी ने ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के साथ स्टार्टअप्स का भी किया जिक्र
रोहिणी ने ये भी आरोप लगाया था कि जब उन्होंने जवाबदेही तय करने पर जोर दिया, तो उन्हें गालियां दी गईं। यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव को प्रसाद ने पिछले साल पार्टी से निष्कासित कर दिया था।इसके बाद तेज प्रताप ने अपना खुद का संगठन, जनशक्ति जनता दल बनाया है, जो अभी तक कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया है।RJD
