स्कूलों में यौन शोषण पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

Rohini Sexual Exploitation – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। रोहिणी सेक्टर 11 के सरकारी स्कूल में दो बच्चों के साथ हुए यौन शोषण पर शिक्षा मंत्री आतिशी की चुप्पी से साबित हो गया है कि सरकार स्कूली छात्रों की सुरक्षा के प्रति बिलकुल भी चिंतित नही है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की ओर से एफ.आई.आर. दर्ज हुई है, क्या कारण थे कि पुलिस ने तुरंत शिकायत दर्ज नही की? प्रदेश कांग्रेस मांग करती है दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में लगातार यौन शोषण की घटनाओं के बाद यह उजागर हो गया है कि सरकारी स्कूलों में छात्र सुरक्षित नही है… Rohini Sexual Exploitation

Read also –रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से की बात

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कुछ दिन पहले द्वारका के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने और जूस पीने से 70 बच्चे बीमार पड़ गए थे, जिस पर सरकार ने कोई जवाबदेही नही ली और इंन्द्र पुरी में गैस पाईप लाईन लीक होने के कारण दिल्ली नगर निगम स्कूल के 23 बच्चों का बीमार पड़ना आम आदमी पार्टी की डबल इंजन सरकार की सुरक्षा व्यवस्था को उजगार करती है कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में बच्चें किसी भी तरह सुरक्षित नही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में छात्रों के साथ लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर सरकार और शिक्षा मंत्री की चुप्पी शिक्षा व्यवस्था की खामियों का खुलासा करती है।

Read also –टॉप पर बने रहने के लिए सही प्रेरणा और सस्टेनेबल एनर्जी जरूरी- विराट कोहली

आगे  कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़, फूड पाईजनिंग व अन्य घटनाओं ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। सत्ताधारी पार्टी दिल्ली विश्वस्तरीय शिक्षा मॉडल का मात्र ढ़िंढ़ोरा पीट रही है, जबकि सच्चाई दिल्ली वालों के सामने है। दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली की कहानी किसी से छिपी नही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में बदलाव करके क्रांति लाने वाली पार्टी की सरकार के पास सरकारी स्कूलों में शिक्षा पद्धति में सुधार लाने के साथ-साथ छात्रों की सुरक्षा के लिए कोई विशेष योजना नही है, सरकार को स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *