रोहतक – ओलावृष्टि के 17 घंटे बाद भी निशान

Rohtak news, ओलावृष्टि के 17 घंटे बाद भी निशान | Haryana News in hindi |

देवेंद्र शर्मा – रोहतक जिले में कल हुई बेमौसम बारिश तेज आंधी और ओलावृष्टि के 17 घंटे बाद के निशान बचे हुए हैं गेहूं के खेत में अभी भी पड़े ओलों ने बर्फ का रूप धारण कर लिया है वहीं जहां सरकार और अधिकारी पोर्टल पर इसे रजिस्टर्ड करने की बात कह रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के हाथ भी बैठे-बिठाए मुद्दा लग गया है कांग्रेस नेता आज सुबह से ही खराब हुई फसलों का मुआयना करने के लिए खेतों में पहुंच रहे हैं तो वही किसान 100% नुकसान होने की बात कह रहे हैं और ₹65000 तक मुआवजा मांग रहे हैं किसानों का कहना है कि उनकी जीविका का बस यही एक साधन था जो अब कुदरती मार झेल रहा है रोहतक जिले में कल भारी ओलावृष्टि हुई है जिससे गेहूं और सरसों की फसल लगभग बर्बाद हो चुकी है।

रोहतक जिले में कल हुई तेज बारिश आंधी और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं और सरसों की फसल लगभग बर्बाद हो चुकी है ओलावृष्टि इतनी भारी हुई कि 17 घंटे बाद भी खेतों में पड़े ओलों ने बर्फ की शक्ल ले ली है इसको लेकर किसान बुरी तरह से हताश हो चुका है।

किसानों का कहना है कि उनके पास एकमात्र साधन उनकी फसलें थी जिससे वह अपना भरण पोषण कर सकता था लेकिन अब उनकी यह उम्मीद भी धूमिल हो चुकी है तो वहीं विपक्ष के हाथ भी बैठे-बिठाए मुद्दा लग गया है विपक्ष के नेता आज सुबह से ही खराब हुई फसलों का मुआयना करने के लिए खेतों में पहुंच रहे हैं।

विपक्षी नेताओं ने किसानों को ₹65000 मुआवजा देने की मांग की है तो वहीं सरकारी अधिकारी फसलों में हुए नुकसान को सरकारी पोर्टल पर दर्ज करने की बात कह रहे हैं।

 

Read Also – दिल्ली के द्वारका में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर की हत्या, बदमाशों के हौंसले देख दहशत में लोग

 

वहीं दूसरी ओर किसानों का कहना है कि कल शाम को ही ओलावृष्टि के निशान अभी भी पढ़े हुए हैं वह चाहते हैं कि सरकार यदि किसानों को उभारना चाहती है तो इसका तुरंत प्रभाव से मुआवजा मिले क्योंकि उनके पास फसल ही एकमात्र जीविका का साधन है।

वहीं कांग्रेस के पूर्व ने मंत्री वह कांग्रेस नेता आनंद सिंह डांगी भी खराब हुई फसलों का मुआयना करने के लिए पहुंचे उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कहती है जबकि किसानों को रजिस्ट्रेशन करना आता ही नहीं इसलिए 24 घंटे के अंदर सरकार किसानों को ₹65000 मुआवजा दे ताकि किसानों को बचाया जा सके उन्होंने कहा कि हमारे समय में भी जहां पर नुकसान होता था तो 24 घंटे के अंदर मुआवजा दिया जाता था।

गौरतलब है कि कल शाम रोहतक जिले के भगवतीपुर इंदरगढ़ चांदी खरेंटी सापला आदि क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं और सरसों की फसल में 100% नुकसान हुआ है और अभी तक खेतों में पड़े हुए साफ देखे जा सकते हैं।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App                            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *