Crime News: बिहार के रोहतास जिले में अवैध लॉटरी के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 45 करोड़ रुपये की अवैध लॉटरी टिकट और छपाई की मशीन जब्त की। एसटीएफ और रोहतास पुलिस ने राइस मिल में चल रहे अवैध लॉटरी कारोबार का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लगभग 45 करोड़ से ज्यादा की लॉटरी के टिकट बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्त हजारों कार्टून में लॉटरी के टिकट पैंटिंग के कागज और कई दर्जन प्रिंटिंग मशीन बरामद हुए हैं। Crime News
Read Also: चित्तूर में बस और डंपर की टक्कर… 4 लोगों की मौत, 22 घायल
बता दें, इस मामले में राइस मिल के मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 85 मजदूरों को भी हिरासत में लिया गया है। 14 जनवरी को रोहतास पुलिस ने जिले के डेहरी और कई अन्य प्रखंडों में छापेमारी की। इस दौरान अवैध लॉटरी कारोबार में शामिल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद स्थित गजानंद सिद्धिविनायक फूड प्राइवेट लिमिटेड परिसर में छापेमारी की गई। यहां अवैध लॉटरी छपाई का व्यापक नेटवर्क चल रहा था, जिसे देखकर पुलिस भी चकित रह गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter