Rss: 15 मार्च से शुरू होगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सम्मेलन, देश के मौजूदा हालातों पर होगी चर्चा

RSS chief Mohan Bhagwat

Rss:महाराष्ट्र के नागपुर में 15 मार्च से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। इस सम्मेलन में देश के अगल-अलग मुद्दो पर विचार-विमर्श किया जाएगा, साथ ही राम मंदिर पर प्रस्ताव भी पारित होगा।आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेडकर ने कहा कि बैठक में आरएसएस से जुड़े संगठनों के 1,529 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।नागपुर में छह साल बाद आरएसएस का सम्मेलन होने जा रहा है।आरएसएस 2025 में अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी कर रहा है।

Read also-BJP 2nd List: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, हरियाणा में पूर्व CM मनोहर लाल समेत 6 उम्मीदवारों की घोषणा

सुनील आंबेडकर, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ:राम मंदिर पूजनीय संघ संचालक जी ने उसी समय कहा था कि राम मंदिर एक प्रारंभ है कि जो देश में हम लोगों को एक अच्छा वातावरण, और अच्छे कार्य होने हैं तो ये उसका एक शुभ संदेश है। मंदिर तो बन गया। अब सभी को मिलकर वैसा वातावरण और वैसी व्यवस्थाएं बनानी है। तो उस दृष्टि से, आगामी दिशा की दृष्टि से ये प्रस्ताव रखा है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *