(आकाश शर्मा)- SDM JYOTI AND AALOK MAURYA UPDATE-आज कल सोशल मीडिया में SDM ज्योति मौर्या के धोखा देने के मीम वायरल हो रहे है। बस चारो तरफ लोग कह रहे है कि सब सूर्यवंशम का हीरा ठाकुर नहीं होता है। SDM ज्योति मौर्या और उनका यद झगड़ा अदालती हो गया। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए है। साथ इस कहानी में एक किरदार है जो विवाद से खुद को अलग कर चुका है।
आइए विस्तार से चर्चा करते है-
सब लोगों के बीच SDM ज्योति और उनके पति आलोक मौर्या चर्चा के विषय बना हुआ है। दूसरी तरफ पति-पत्नी और वो की इस कहानी में, वो यानी मनीष दुबे की पत्नी ने भी खुद को अलग कर लिया है। साथ ही कोई भी बयान देने से मना कर दिया है। हालांकि मनीष दुबे ने भी अदालत में तलाक की अर्जी दे दी है।
मामला है पारिवारिक, लेकिन क्यों हुआ सार्वजनिक !!
सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से ज्योति और आलोक की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। जिसमें आलोक को ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा गया है। ज्योति का आरोप है कि आलोक पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी हैं, जबकि शादी झूठ बोलकर किया गया। उधर आलोक के परिजनों का कहना है कि लड़की वालों ने कार्ड में ग्राम पंचायत अधिकारी छपवाया था। लड़के वालों की तरफ से छपवाए गए शादी के कार्ड में सिर्फ आलोक कुमार लिखा था।
Read also-उर्फी के अजीबो-गरीब लुक्स देख उड़े फैंस के होश ,ब्रेस्ट प्लेट पहनकर आयी नजर
आलोक मौर्या का आरोप है कि SDM बनने के बाद ज्योति मौर्या ने बेवफाई की। होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ ज्योति मौर्या का अफेयर है। लेकिन दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए है। एक दूसरे को झूठा साबित करने में लगे है। ज्योति के घरवालो ने आलोक को झूठा बताया। साथ ही आलोक पर दहेज मांगने का दावा ठोका हौ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
