बंगाल में फिर बवाल! भड़काऊ भाषण देकर बुरे फंसे मिथुन चक्रवर्ती पुलिस ने दर्ज की FIR

FIR against Mithun Chakraborty : 

FIR against Mithun Chakraborty :  पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की बिधाननगर थाने की पुलिस ने बुधवार को एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।मिथुन पर ये एफआईआर पिछले महीने पार्टी कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने की वजह से हुई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत 27 अक्टूबर को साल्ट लेक इलाके में ईजेडसीसी में बीजेपी कार्यक्रम के दौरान दिए गए भाषण से जुड़ा है, जिसके आधार पर पुलिस ने विधाननगर साउथ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है।

Read also- यूपी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर से 10 लोगों की दर्दनाक मौत

मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहब फाल्के’ पुरस्कार – बताया जा रहा है कि उस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। ये कार्यक्रम पश्चिम बंगाल में बीजेपी सदस्यता अभियान से जुड़ा था।बिधाननगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा, “हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।”इस साल की शुरुआत में भारत का सर्वोच्च फिल्म सम्मान ‘दादा साहब फाल्के’ पुरस्कार पाने वाले चक्रवर्ती ने 27 अक्टूबर को कहा था कि 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल का “मसनद” (सिंहासन) बीजेपी का होगा।

Read also- IPL Auction: सऊदी अरब में सजेगी प्‍लेयर्स की मंडी, 1,574 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

चुनाव के दौरान हुई हिंसा- ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (ईजेडसीसी) में कार्यक्रम में बोलते हुए चक्रवर्ती ने कहा, “2026 में, मसनद हमारा होगा, और हम लक्ष्य हासिल करने के लिए सब कुछ करेंगे।”लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर की सांप्रदायिक टिप्पणियों के मामले में चक्रवर्ती ने कहा कि किसी को भी अगले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के वोटरों को वोटिंग से दूर रहने के लिए डराने-धमकाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।उन्होंने पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से कहा कि वो ऐसे किसी भी प्रयास का खुलकर विरोध करें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *