RUSSIA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों पर मंगलवार को गहरी चिंता जताई और रूस और यूक्रेन से शत्रुता खत्म करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।RUSSIA
Read Also: Tourism: उत्तराखंड में नए साल के जश्न की तैयारियां तेज, भारी संख्या में पहुंच रहे है सैलानी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘रूसी संघ के राष्ट्रपति के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरें बहुत चिंताजनक हैं।’’रूस ने सोमवार को दावा किया कि लंबी दूरी के 91 यूक्रेनी ड्रोन ने मॉस्को के उत्तर में नोवगोरोड क्षेत्र में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्थायी आवास पर हमला करने का प्रयास किया।
Read Also: पंजाब विधानसभा में गरमाई सियासत, VB-G RAM G बिल पर मंत्री हरपाल चीमा ने दिया बड़ा बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जारी कूटनीतिक प्रयास शत्रुता खत्म करने और शांति हासिल करने की दिशा में सबसे व्यावहारिक रास्ता मुहैया कराते हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हम सभी संबंधित पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे इन प्रयासों पर ध्यान केंद्रित रखें और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचें जो इन्हें कमजोर कर सकती है।’’RUSSIA
