(अजय पाल)Vladimir Putin-PM Modi Talk:जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार 28 अगस्त को पीएम मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जी20 सम्मेलन पर चर्चा की.दोनों नेताओं ने हाल में हुए ब्रिक्स के विस्तार सहित साउथ अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन में हुए समझौतों के महत्व पर भी चर्चा की।
पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की. दोनों नेताओं का इरादा बड़े पैमाने पर ऊर्जा परियोजनाओं को लागू करने, लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे का विस्तार करने का है.साथ ही दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष सहयोग विकसित करने के इरादे की पुष्टि की है।
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत नहीं आएंगे पुतिन – पीएमओ ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की और बताया कि रूस का प्रतिनिधित्व रूसी संघ के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे. रूस के फैसले पर सहमति व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत सभी पहलों को रूस के लगातार समर्थन के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया। बता दे कि साउथ अफ्रीका में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति शामिल नहीं हुए थे उनकी जगह रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शामिल हुए थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

