S Jaishankar Visit Qatar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को कतर की तीन-दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वे व्यापार, निवेश, ऊर्जा और सुरक्षा सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय का कहना हैं कि जयशंकर कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात करेंगे.S Jaishankar Visit Qatar
Read also- साल 2024 एड शीरन, दिलजीत दोसांझ, दुआ लीपा और मरून फाइव जैसे दिग्गजों के संगीत कार्यक्रम से यादगार रहा
मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसंबर से एक जनवरी तक कतर की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।’’ विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस यात्रा से दोनों देश राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंधों के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा कर सकेंगे।
Read also- दिल्ली- NCR में सर्द हवाओं का सिलसिला जारी, मौसम विभाग ने ओर ठंड बढ़ने का जताया अनुमान
आपको बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर इसी महीने की शुरुआत में 6-7 दिसंबर को भी कतर गए थे. वह कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के निमंत्रण पर दोहा फोरम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे.