Sabarimala Temple: केरल के सबरीमाला सन्निधानम में मंगलवार को शुभ ‘मकरविलक्कु’ दर्शन के लिए करीब 1.5 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है।पुलिस, वन विभाग, रैपिड एक्शन फोर्स और दूसरी सरकारी एजेंसियों के साथ यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि सन्निधानम और दूसरी जगहों पर जहां ‘मकरज्योति’ के दर्शन किए जाते हैं, वहां तैनात भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके..Sabarimala Temple
Read also-मकर संक्रांति पर ‘अमृत स्नान’ के लिए घाटों पर कड़ी सुरक्षा
भगवान अयप्पा के पवित्र आभूषण ‘तिरुवभरणम’ को लेकर वार्षिक औपचारिक जुलूस, जो पंडालम से शुरू हुआ – मान्यता के अनुसार भगवान अयप्पा के बचपन से जुड़ा स्थान – मंगलवार को सन्निधानम पहुंचेगा।’मकरविलक्कु’ उत्सव के दिन भगवान अयप्पा को पवित्र रत्न पहनाए जाते हैं।तिरुवभरणम’ ताबूत को तंत्री कंदारारू राजीवर और मेलसंथी अरुण कुमार नंबूदरी को सौंप दिया जाएगा, जो इसे गर्भगृह में रखेंगे। इसके बाद, भव्य ‘महादीपाराधना’ होगी, जिसमें भगवान को ‘तिरुवभरणम’ से सजाया जाएगा।
केएसआरटीसी ने पंपा में लगभग 800 बसों की व्यवस्था की है, जिनमें से लगभग 150 बसें शटल सेवाओं के रूप में चलेंगी।मंगलवार को 40,000 भक्तों को वर्चुअल लाइन के माध्यम से और 1,000 को रीयल टाइम ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से अनुमति दी जाएगी।’मकरविलक्कु’ उत्सव 19 जनवरी को मलिकप्पुरम में भव्य गुरुथी समारोह के साथ संपन्न होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
