मध्य प्रदेश विधानसभा में जवाहर लाल नेहरू की जगह लगी बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर, कांग्रेस ने जताया ऐतराज

MP Assembly: मध्य प्रदेश विधानसभा भवन में जवाहरलाल नेहरू की जगह डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाए जाने पर मध्य प्रदेश सरकार और कांग्रेस के बीच टकराव छिड़ गया है.कांग्रेस विधायकों ने कहा कि आंबेडकर की फोटो लगाना एक अच्छा कदम था, लेकिन नेहरू की फोटो हटाना शर्मनाक कृत्य था क्योंकि ये उस व्यक्ति का अपमान था जिसने भारत में लोकतंत्र की नींव रखी थी।बीजेपी ने कहा कि विधानसभा में आंबेडकर की तस्वीर लगाने में कुछ भी गलत नहीं है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूछा क्या कांग्रेस को आंबेडकर जी में गोडसे दिखता है?बीजेपी ने कहा, “आंबेडकर जी ने भारत का संविधान बनाया। विधानसभा में उनकी तस्वीर लगाना अच्छी बात है।”

Read also- जो संसद की सुरक्षा नहीं कर सकते, वो सरहद की सुरक्षा क्या करेंगे – शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

जयवर्धन सिंह, विधायक, कांग्रेस: आज पूरे विश्व में भारत में अगर नींव है लोकतंत्र की तो वो पंडित नेहरू जी की देन है। और अगर भाजपा सरकार के द्वारा जिसके भी माध्यम से ऐसा कदम उठाया गया है जहां विधानसभा के सदन में से ही पंडित जी की तस्वीर जो है गायब की गई है ये बहुत अफसोस की बात है। मैं मानता हूं चाहे महात्मा गांधी जी हो, चाहे पंडित नेहरू जी हो चाहे बाबा साहब आंबेडकर साहब हो सब की अहम भूमिका रही है। हमारे देश के संविधान में और हमारे देश के लोकतंत्र में।”ये अनुचित है हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री ने और प्रथम प्रधानमंत्री ही नहीं देश के आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी के बाद अगुवाई जो कर रहे थे उनमें से एक थे। ये अनुचित है हम लोग घटाने की बात हटाने की बात ये नहीं करते हैं। एक जोड़ देना था तीन फोटो हो जाती।

रामेश्वर शर्मा, विधायक, बीजेपी: क्या बाबा साहब आंबेडकर में गोडसे देखते हैं। कांग्रेस इतनी गिर जाएगी राजनीति तौर पर, इतनी कमजोर हो जाएगी कांग्रेस। इसलिए कांग्रेस को मैं फिर कह रहा हूं बाबा साहब आंबेडकर भारत के संविधान निर्माता हैं और बाबा साहब आंबेडकर के प्रति पूज्य महात्मा गांधी के प्रति हमारी आस्था थी है और जब तक इस भारत की धरती पर जिंदा रहेंगे तब तक रहेंगे।उसमें बुराई क्या है? अंबेडकर जी भारत के संविधान के रचिता थे। ये उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। विधानसभा में उनकी तस्वीर लगाना अच्छी बात है।”

(Source PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *