इन दिनों साजिद खान बिग बॉस के घर में है। लेकिन बिग बाॅस का घर शायद उन्हें रास नही आया। जब से वो बिग बॉस 16 का हिस्सा बने है उनकी मुसीबतें बढ़ गयी है। फिल्ममेकर साजिद खान पर मीटू मामले के तहत कई मॉडल, एक्ट्रेस और जर्नलिस्ट ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उस समय उन्हें एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। एक साल के बैन के बाद साजिद खान को बॉलीवुड में एंट्री मिली थी।
बता दें की साजिद खान के बिग बॉस में जाते ही शर्लिन चोपड़ा ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया है। शर्लिन ने साजिद पर जुहू पुलिस स्टेशन पर यौन शोषण मामले में FIR दर्ज कराई है। जिसपर शर्लिन चोपड़ा ने अपना बयान भी दर्ज करा दिया है और इस मामले की कार्रवाई भी शुरू हो गयी है।
वहीं इस मामले में अब जल्दी ही साजिद खान से पूछताछ भी हो सकती है जिस वजह से ये अफवाहें भी सुनने को मिल रही है की अब शो से भी साजिद खान को जल्द ही निकाला जा सकता है। शर्लिन ने अपना बयान दर्ज करा दिया है जिसके बाद जल्द कार्रवाई होने की उम्मीद है।
बता दें की शर्लिन ने मीडिया से बातचीत में कहा है की साजिद के पीछे सलमान खान का हाथ है जिसकी वजह से कोई भी उनका कुछ नहीं बिगड़ सकता। साथ ही एक्ट्रेस ने सलमान खान से भी अपील की है कि वो इस मामले में नजर डालें। इसी के साथ एक्ट्रेस ने कहा कि हमलोग आपको भाईजान बोलते है तो हम आपकी बहन क्यों नही हो सकते हैं। हमलोग सलमान खान के घर के बाहर जाकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट भी करेंगे। साथ ही शर्लिन ने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए है जो साजिद द्वारा हैरेस हुई है।
Read also: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया पर कसा NCB का सिकंजा
बता दें की 2018 में साजिद खान के ऊपर कई एक्ट्रेस ने मी टू अभियान के तहत यौन शोषण का आरोप लगाया था। इनमें मंदाना करीमी, सलोनी चोपड़ा, रेचल व्हाइट, सिमरन सूरी, मरीना कुंवर, अहाना कुमरा, डिंपल पॉल, शर्लिन चोपड़ा और जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय शामिल थीं। वहीं जिया खान की डॉक्यूमेंट्री फिल्म डेथ इन बॉलीवुड में भी जिया खान की बहन करिश्मा ने भी इस बात का जिक्र किया कि साजिद ने जिया को हैरेस किया था।
जिसके बाद फिल्म एसोसियन ने इसको गंभीरता से लेते हुए साजिद खान को एक साल के लिए इंडस्ट्री से बैन कर दिया था। वहीं साजिद खान को इसके कारण कई फ़िल्में भी छोड़नी पड़ी थी। जिसमें हाउसफुल 2 भी था। वैसे बता दें की साजिद ने इस आरोपों को हमेशा ही नकारा है।
हालांकि अब साजिद पर शर्लिन द्वारा FIR दर्ज कराने के बाद से बिग बॉस से निकाले जाने की खबर सामने आ रही है, क्योंकि पुलिस इस मामले में आगे कार्रवाई करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए कभी भी बुला सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
