(अजय पाल) –बॉलीवुड के दबंग खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। हाल में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रीलिज हुई। फिल्म को दर्शकों को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला। हाल में फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता सलमान खान आप की अदालत में पहुंचे।जहां पर चुलबुल पाडे ने अपनी जिन्दगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।
हालांकि सलमान खान की लव लाइफ उनके प्रोफेशनल करियर की तरह नहीं चल सकी। 57 साल की उम्र में भी अभिनेता सिंगल हैं। हाल ही अभिनेता ने अपनी असफल रिश्तों, शादी की योजना, व पिता बनने को लेकर बहुत सारे सवालों के जवाब दिए।
पिता बनना चाहते थे अभिनेता
जब आप की अदालत में अभिनेता पहुंचे तब वहां पर सलमान खान से कई सवाल किए गए । हाल में रजत शर्मा ने सलमान खान से कई सवाल किए । उन्होंने अभिनेता से पूछा करण जौहर बिना शादी के पिता बन गए । आपने कभी इसके बारे में सोचा ।
सलमान के अरमान रह गए अधूरे
सलमान खान मुस्कुराते हुए जबाब देते है में भी पिता बनना चाहता था । मुझे बच्चों के साथ खेलना बहुत पसंद है । में भी पिता बनना चाहता था । लेकिन तभी कानून बदल गया । लेकिन जब भी किड्स घर में आते हैं तब मां भी आती हैं। मेरे पास पूरा जिला है। पूरा गांव है लेकिन मेरे बच्चे की मां मेरी पत्नी होगी।’ इसके अलावा दबंग खान ने कई मुद्दों पर दिलचस्प जवाब दिया।
Read also –समान नागरिक संहिता समेत जानिए कर्नाटक में BJP के चुनावी वादे
जानिए सलमान खान के वर्कफ्रंट के बारे में
वर्कफ्रंट की बात करे तब सलमान खान बहुत जल्द य़शराज की फिल्म टाईगर वर्सेज पठान में नजर आएगे। इसके अलावा सलमान खान टाइगर 3 में भी अभिनय करते नजर आएगे। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ ग्लैमरस का तड़का लगाती नजर आएगी। हाल में ईद के दिन सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रीलिज हुए फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

