समान नागरिक संहिता समेत जानिए कर्नाटक में BJP के चुनावी वादे

कर्नाटक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बोम्मई और पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है।

BJP ने अपने मेनिफेस्टो में A को ध्यान में रखा है। इनमें Anna, Akshara,Aarogya,Abhivruddhi, Aadaya और Abhaya शामिल किया हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने बीपीएल कार्ड धारकों को तीन फ्री कुकिंग गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। इसके अलावा हर वार्ड में एक अटल आहार केंद्र स्थापित करने और पोषक स्कीम के तहत हर बीपीएल कार्ड धारक परिवार को आधा लीटर नंदनी दूध देने का वादा किया।

BJP ने गरीब लोगों को राज्य में 10 लाख घर देने की घोषणा की है। वहीं समाजिक न्याय निधी स्कीम के तहत SCST महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपए की एफडी करने का वादा किया है। इसके साथ ही बीजेपी ने वादा किया है कि वह कर्नाटक अपार्टमेंट स्वामित्व अधिनियम, 1972 में सुधार करेगी। इसके लिए कर्नाटक रेजिडेंट्स वेलफेयर कंसल्टेटिव कमेटि का गठन किया जाएगा, जो बेंगलुरु अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के लिए लिविंग स्टैंडर्ड में सुधार करेगा।

BJP के प्रमुख वादे
बीपीएल परिवारों को हर साल तीन फ्री सिलेंडर
नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में किफायती, गुणवत्ता वाला और स्वस्थ भोजन देने के लिए अटल आचार दिए जाएंगे।
एससी एसटी घरों की महिलाओं के लिए पांच साल की 10 हजार की एफडी कराई जाएगी
सरकारी स्कलों को विश्र्व स्तरीय मानदंडो के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा
सीनियर सिटीजन के लिए हर साल मुफ्त हैल्थ चेक अप होगा
पांच लाख के लोन पर कोई ब्याज नहीं लगेगा
5 किलो चावल और 5 किलो मोटा अनाज देने का ऐलान
किसानों को बीज के लिए 10 हजार रुपए दिेए जाएंगे चुनाव से पहले मुस्लिम कोटा किया खत्म

Read also –भारत सरकार ने 14 पाकिस्तानी Messenger App पर लगाया बैन, जानिए कौन से हैं वो ऐप

20 मई को होगा चुनाव
बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में मतदान 10 मई को होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किेए जाएंगे। यहां पिछली बार मई में विधानसभा चुनाव हुए थे। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। पिछले विधानसभा में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस ने 80 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती थीं। हालांकि, किसी दल को बहुमत नहीं मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *