Salman Khan Birthday : बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान आज 58 साल के हो चुके हैं. एक्टर के जन्मदिन पर फैंस और तमाम सेलेब्स से जमकर बेस्ट विशेज मिल रही है. इन सबके बीच हर साल की तरह इस बार भी एक्टर को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके फैंस उनके घर के बाहर पहुंचे हैं. मुंबई में उनके घर के बाहर सुबह से ही फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है.
Read also-दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मुर्गियों की लूट, बोरियों में मुर्गियों को लेकर भागते नजर आए लोग – वीडियो वायरल
फैंस की जुटी भीड़- सलमान के घर के बाहर फैन को हैप्पी बर्थडे बोलते हुए देखा गया।सुपरस्टार की एक झलक पाने और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए अलग-अलग शहरों से फैन मंगलवार रात से ही लाइन में खड़े दिखाई दिए।कुछ फैन ने सुपरस्टार को शुभकामनाएं देने के लिए उनके बड़े-बड़े पोस्टर भी ले रखे थे।
आपको बता दें कि सलमान खान ने बीती रात अपने परिवार और फ्रेंड्स की मौजूदगी में मुंबई में अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर जन्मदिन का जश्न मनाया.सलमान परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई लौटे थे।वर्क फ्रंट की बात करे तो सलमान को हाल ही में मनीष शर्मा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर थ्री’ में देखा गया था।फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिकाओं में थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

