इन दिनों सामंथा रुथ प्रभु का एक वीडियो काफी चर्चा में है। दरअसल हुआ यूं की सामंथा अपनी फिल्म शाकुंतलम के ट्रेलर रिलीज़ के मौके पर पहुंची थी जहां वो काफी इमोशनल होती हुई दिखाई दी। 17 फरवरी को रिलीज़ होने वाली फिल्म शाकुंतलम का ट्रेलर लॉन्च 9 जनवरी को हुआ था। बता दें सामंथा काफी लम्बे समय बाद पब्लिक के बीच आयी है। जहा बात करने के दौरान वो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाती है। और काफी इमोशनल हो जाती है। वहीं सामंथा के इस वीडियो के सामने आने आने के बाद उनके फैंस भी काफी इमोशनल हो गए।
फिल्म शाकुंतलम को डायरेक्टर गुनाशेखर ने डायरेक्ट किया है। और इस फिल्म का ट्रेलर 9 जनवरी को लांच किया गया जहां सामंथा रुथ प्रभु के साथ डायरेक्टर गुनाशेखर भी नज़र आए। दरअसल वीडियो में शाकुंतलम के डायरेक्टर गुनाशेखर सामंथा के बारे में बात कर रहे थे। उसी समय सामंथा के आँखों से आंसू आने लगते है और वो काफी इमोशनल हो जाती है। वहीं उनके फैंस भी इस वीडियो पर एमोशनल कमेंट कर रहे है। जिसमें एक फैन ने कमेंट ने कमेंट किया की ‘वो हर हाल में सामंथा के साथ खड़े हैं।’
इस इवेंट में सामंथा ने कहा- हाल के दिनों में मुश्किलों के बावजूद सिनेमा के लिए मेरा प्यार कभी भी कम नहीं हुआ। मेरा विश्वास है कि शाकुंतलम के साथ यह प्यार कई गुना बढ़ जाएगा।’ लॉन्च के दौरान सामंथा ने बताया कि उन्होंने बड़ी हिम्मत के साथ इस इवेंट में हिस्सा लिया है। इस वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने सामंथा को टारगेट किया जिसके जवान उन्होंने इसका मुँहतोह जवाब भी दिया।
बता दें सामंथा। को काफी लम्बे समय बाद शाकुंतलम के ट्रेलर लांच में देखा गया है। क्योंकि वो अपनी बीमारी और ट्रीटमेंट की वजह से कुछ दिनों से मीडिया से दूर थी। दरअसल यूजर ट्विजर पर पोस्ट को शेयर करते हुए सामंथा के लुक्स को लेकर कमेंट किया था और लिखा- सामंथा के लिए दुख हो रहा है कि उन्होने अपना सारा आकर्षण और चमक खो दी। जब सभी ने सोचा है कि वह तलाक से मजबूती से बाहर आ गई और उनके प्रोफेशनल लाइफ अच्छी चल रही, तब मायोसाइटिस ने उन्हें बुरी तरह झकझोर दिया, जिससे वो एक बार फिर कमजोर हो गईं हैं। जिसके सामंथा ने मुहतोड़ जवाब देते हुए लिखा की पोस्ट पर जवाब देते हुए सामंथा ने लिखा- मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको कभी भी महीनो के इलाज और दवा से नहीं गुजरना पड़े, जैसे मैंने किया था। और यहां मेरी ओर से आपकी चमक में जोड़ने के लिए कुछ प्यार है।’
Read also: Oscars 2023 के लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कांतारा’ जैसी फिल्मों ने बनाई जगह
फिल्म शाकुंतलम को डायरेक्टर गुनाशेखर ने डायरेक्ट किया है। और इस फिल्म का ट्रेलर 9 जनवरी को लांच किया गया। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित 5 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म कालिदास के संस्कृत नाटक ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ पर आधारित है। इसे 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। शकुंतलम की कहानी सामंथा और देव मोहन द्वारा चित्रित महाभारत से शकुंतला और राजा दुष्यंत की महाकाव्य प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।
इस फिल्म में सामंथा, देव मोहन के अलावा, शाकुंतलम में अल्लू अरहा, सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, डॉ. एम मोहन बाबू, प्रकाश राज, मधुबाला, गौतमी, अदिति बालन, अनन्या नगल्ला, जिशु सेनगुप्ता और अन्य कलाकार हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
