दिल्ली एलजी वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच बढ़ी तकरार

(देवेश कुमार): दिल्ली एलजी वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। अक्सर अधिकारों और फैसलों को लेकर सरकार और एलजी के बीच नोकझोंक की स्थिति बनी रहती है। अब ऐसे में एक बार फिर से यह तकरार देखने को मिल रही है सूत्रों के हवाले से खबर है कि एलजी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को जल्द मीटिंग का समय देने से इनकार कर दिया है। बता दे की सोमवार को एलजी विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख मीटिंग के लिए आमंत्रित किया था अब ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने आमंत्रण स्वीकार कर आज बैठक के लिए समय मांगा था।

लेकिन एलजी के दफ्तर ने तुरंत अपॉइंटमेंट देने से मना किया है, और कहा एलजी के पास शुक्रवार शाम 4 बजे से पहले मिलने का समय नहीं है। एलजी वीके सक्सेना अभी बहुत व्यस्त इसके चलते मुलाकात नहीं हो सकती हैं। ऐसे में इस नए मामले से एक बार फिर एलजी और दिल्ली सीएम के बीच तनातनी बढ़ती दिख रही है। दरअसल एलजी वी के सक्सेना ने सोमवार को सीएम केजरीवाल को शासन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक के लिए आमंत्रित करते हुए पत्र लिखा था।

Read also: सीएम बघेल गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के राशि वितरण कार्यक्रम मे हो रहे हैं शामिल

एलजी ने कहा था कि अब चुनाव खत्म हो गए हैं, ऐसे में शहर में संघर्ष मुक्त गवर्नेंस और जनहित के लिए बैठकें शुरू करनी चाहिए। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आज मीटिंग के लिए एलजी से अपॉइंटमेंट मांगा था लेकिन LG दफ्तर ने तुरंत अपॉइंटमेंट देने से मना कर दिया है। कहा की एलजी के पास शुक्रवार शाम 4:00 बजे से पहले समय नहीं है। ऐसे में अब फिर से एलजी और दिल्ली सरकार के बीच टकराव की स्थिति और तेज होती हुई नजर आ रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *