प्रेमी शादी से मुकरा तो लड़की ने गुस्से में आकर खुद को लगाई आग

Sambhal, Sambhal news, Sambhal crime news, Sambhal police, woman self-immolation Sambhal, Sambhal marriage dispute fire incident, woman sets herself on fire over marriage, failed relationship leads to self-immolation

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 30 साल की महिला ने पुलिस चौकी से महज 150 फीट की दूरी पर खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की।प्रेमी से शादी नहीं हो पाने की वजह से महिला ने गुस्से में ये कदम उठाया था। एसपी के. के. बिश्नोई ने कहा कि आग बुझाने की कोशिश में कांस्टेबल कपिल संधू और अभिमन्यु के हाथ भी झुलस गए।

Read also – दिल्ली -NCR में ठंड की दस्तक, झारखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश होने के आसार

के.के. बिश्नोई ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों ने महिला की आग बुझाने का कोशिश की, जिसके दौरान वो घायल हुए।आग में झुलसी महिला की पहचान नाज़िया के रूप में हुई है, जिसका पिछले दो सालों से गुल अज़ीम नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था। महिला ने उससे शादी करने की इच्छा को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी।

पुलिस अधिकारी बिश्नोई ने बताया कि नाजिया ने संबल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वे पिछले दो सालों से गुल अजीम के साथ प्रेम संबंध में थी और उससे शादी करना चाहती थी। जांच के दौरान पता चला कि गुल अजीम पंजाब में काम करता है।

Read also- दिल्ली -NCR में ठंड की दस्तक, झारखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश होने के आसार

महिला ने पुलिस से कई बार संपर्क किया और पूछा कि उसकी शादी क्यों नहीं हो रही है। इसके बाद उसने थाने आकर आत्मदाह की कोशिश की।हालांकि अस्पताल में उसकी हालात अब ठीक है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।एसएचओ अनुज कुमार तोमर ने बताया कि गुल अजीम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (छलपूर्वक यौन संबंध) के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *