दिल्ली (रिया राय)। नेशनल हैराल्ड केस में सियासी पारा गर्म होता जा रहा है, आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है, सत्ता पक्ष की तरफ से अपनी बातों को साफ़तौर से रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का चिट्ठा खोलकर रख दिया है। हालांकि एक तरफ जहां ED के एक्शन को कांग्रेस ने राजनीतिक प्रतिशोध घोषित किया है, वहीं संबित पात्रा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कई सवाल विपक्ष पर दाग दिए हैं। News hindi today,
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ये कहते हुए नजर आए कि यंग इंडिया के ऑफिस में ईडी के छापे के दौरान बहुत सारे वकील थे लेकिन फिर कांग्रेस कोर्ट नहीं आयी क्योंकि उन्हें पता है की वो पहले ही केस हार चुके है। उन्होंने ये भी कहा की अब कांग्रेस कहती है की सत्याग्रह नहीं अब रण होगा, क्या वे देश के कानून के साथ रण करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस केस में स्पष्ट रूप से कहा है की आपको ट्रायल फेस करना पड़ेगा, संबित पात्रा ने राहुल गाँधी से सवाल पूछते हुए कहा की अगर आप इतने पाक साफ़ थे और आपका इससे कुछ लेना देना ही था तो आपने 2010 में होने वाले इलेक्शन के एफिडेविट में ये खुलासा क्यों नहीं किया की आप यंग इंडिया के डायरेक्टर है ओर स्टेकहोल्डर है? आप क्या छिपाना चाहते थे, तथा आप इससे पहले भी इनकम टैक्स केस से सम्बंधित मामले में कोर्ट गए थे, जहां कोर्ट ने आपको राहत रिलीफ से मना कर दिया था News hindi today,
Read also: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान
संबित पात्रा ने कांग्रेस पर अनेको आरोप लगते हुए कहा की ये विषय काफी गंभीर है,कानून सबके लिए बराबर है यह किसी को नहीं छोड़ता है,अगर अपने भ्रष्टाचार किया है तो पकड़े ही जाएंगे, और अगर नहीं किया है तो डर किस बात का। कांग्रेस की तरफ से लगातार विरोध किये जाने के बाद से संबित पात्रा ने भी कमान कस ली है और आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमलावर होते हुए तथ्यों के साथ अपने सवालो को विपक्ष पर दागते हुए नजर आ रहे है। News hindi today,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
