Sambit Patra- बीजेपी ने पी. वी. नरसिम्हा राव के बारे में मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी को लेकर गुरुवार को कहा कि पी. वी नरसिम्हा राव को एक कांग्रेस नेता ने नेहरू-गांधी परिवार के इशारे पर उन्हें अपमानित किया गया, क्योंकि गांधी परिवार ये कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता कि परिवार के बाहर का कोई भी व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री का पांच साल का कार्यकाल पूरा कर सके।
बीजेपी की ये प्रतिक्रिया अय्यर के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव को ”सांप्रदायिक” बताया था और उन्हें देश का ”पहला बीजेपी प्रधानमंत्री” बताया था। कांग्रेस नेता और पूर्व राजनयिक मणिशंकर अय्यर की आत्मकथा ‘मेमोयर्स ऑफ ए मेवरिक – द फर्स्ट फिफ्टी इयर्स (1941-1991)’ सोमवार को प्रदर्शित हुई। इस किताब में पाकिस्तान के साथ बातचीत फिर से शुरू करने की वकालत की गई।
Read also-खाप के आदेश का पालन करने को तैयार- बजरंग पुनिया
संबित पात्रा, प्रवक्ता, बीजेपी कहा कि “एक बात बिल्कुल स्पष्ट होनी चाहिए कि मणिशंकर अय्यर जी जो कुछ भी लिखते हैं, बोलते हैं और प्रोजेक्ट करते हैं, कलम और जीभ भले ही मणिशंकर की हो लेकिन विचार और उद्देश्य गांधी परिवार के हैं। पी. वी. नरसिम्हा राव जी वो व्यक्ति थे जो थे कांग्रेस के, लेकिन गांधी परिवार के नहीं थे और गांधी परिवार से बाहर कांग्रेस के वे प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने पांच वर्ष के कालखंड को बतौर प्रधानमंत्री पहली बार पूरा किया, बगैर गांधी परिवार के होते हुए, ये गांधी परिवार सह नहीं सकता था इसलिए मणिशंकर अय्यर द्वारा बुलवाया गया कि पी. वी. नरसिम्हा राव ये तो भारतीय जनता पार्टी के हैं। ये तो कांग्रेस के ही नहीं हैं।
हिंदुस्तान ने पूरे विश्व में एक कीर्तिमान स्थापित किया। चंद्रयान साउथ पोल पर लैंड कर रहा है। ठीक उसी समय एक प्रेस वार्ता आता है मणिशंकर अय्यर का वो कहते हैं कि भारत कभी विश्व गुरू नहीं बन सकता क्योंकि भारत पाकिस्तान को नजरअंदाज कर रहा है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अय्यर को नेहरू-गांधी परिवार का ”प्रवक्ता” बताया और कहा कि उन्होंने जो किताब लिखी है वो कांग्रेस के ”विचारों और उद्देश्यों” की प्रस्तुति है। बीजेपी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को ‘घमंडिया’ गठबंधन कहती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
