(प्रियांशी श्रीवास्तव): फेसबुक की पेरेंटल कंपनी मेटा ने संध्या देवनाथन को इंडिया का वाइस प्रेसिडेंट बनाया है। कंपनी ने यह जानकारी दी है। कंपनी ने यह ऐलान मेटा इंडिया के कंट्री हेड अजीत मोहन द्वारा कंपनी छोड़ने के बाद ली और अब उन्होंने फेसबुक के राइवल ब्रांड स्नैप को जॉइन किया है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि 1, जनवरी , 2023 को अपनी नई भूमिका को धरातल पे उतारेंगी । साथ ही मेटा APSP के उपाध्यक्ष डैन नियरी को रिपोर्ट सौपोंगी। कंपनी ने बताया कि वह भारतीय संगठन और रणनीति का नेतृत्व करने के लिए भारत वापस आएंगी।
Read also:Viral Video: अपनी शादी में दोस्तों को साड़ी पहने देख दूल्हे की हंसी नहीं रुकी, वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि मेटा ने अभी हाल ही में 11,00 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त किया है। कंपनी ने छटनी की जानकारी साझा करते हुए सीईओ औऱ फेसबुक संस्थापक मार्क ने इस कदम के लिए कर्मचारियों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि रेवेन्यू में कमी और आईटी सेक्टर में संकट के चलते ऐसा फैसला लेना पड़ा।
Who is facebook india CEO,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
