उध्दव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है इस धमकी के बाद राउत ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। धमकी देने वाले ने राउत को मैसेज कर कहा की तेरा भी मूसेवाला कर दूंगा मैसेज में राउत को हिंदू विरोधी कहत हुए गालियां भी दी गई हैं। इस मामले में पुणे पुलिस ने बीती रात एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और पुलिस को सौंप दिया। Lawrence Bishnoi
लॉरेन्स के नाम पर धमकी
लॉरेंस बिश्र्नोई के नाम से मिली इस धमकी में कहा गया है, तू दिल्ली में मिला तो तुझे एके 47 से उड़ा दूंगा, मूसेवाला हो जायेगा… लॉरेंस की तरफ से मैसेज है….सलमान और तू फिक्स….तैयारी करके रखना इस धमकी के बाद राउत ने पुलिस को पत्र लिखकर जानकारी दी है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।
Read also:- टोल टैक्स से LPG सिलेंडर तक…आज से हो गए हैं ये 10 बड़े बदलाव आपके जेब पर डालेंगे असर
आपको बता दें कि पिछले साल राउत को धमकी दी गई थी। तब उन्होंने दावा किया था कि यह धमकी कन्नड़ रक्षण वेदिका नाम के संगठन की तरफ से आई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
