Sanjay Raut News: शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है और उसे सभी दलों को एकजुट रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।राउत ने कहा कि ये सच है कि विपक्षी गुट इंडिया लोकसभा चुनाव के लिए बना था, लेकिन अब इसे बनाए रखना देश की जरूरत
है।राउत ने कहा कि शिवसेना जब एनडीए में थी तो वो कहती थी कि बीजेपी बड़ी पार्टी है, जिसकी जिम्मेदारी सभी दलों को एक साथ लाने की है। उनके मुताबिक उसी तरह इंडिया गठबंधन में कांग्रेस बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है, जिसका इतिहास रहा है और उसे सभी विपक्षी दलों को एकजुट रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
Read also-दिल्ली में सियासत तेज, राजधानी में बढ़ते अपराध पर सुप्रिया श्रीनेत ने AAP और केंद्र को घेरा
संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी का हमेशा से ये मानना रहा है कि गठबंधन में शामिल दलों के बीच बातचीत होनी चाहिए क्योंकि इसके बिना कोई गठबंधन टिक नहीं सकता।राउत ने कहा कि भारतीय गठबंधन में फूट की खबर झूठी है।स्थानीय निकाय चुनाव में शिवसेना के अकेले उतरने के फैसले पर राउत ने कहा कि ये चुनाव पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए हैं और गठबंधन में चुनाव लड़ना चुनौतीपूर्ण है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा और लोकसभा चुनाव गठबंधन में मिलकर लड़ेगी इसमें कोई संदेह नहीं है।
Read also-दिल्ली विधानसभा की चुनावी जंग हुई तेज, AAP और BJP में पोस्टर वॉर जारी
संजय राउत, सांसद, शिवसेना (उद्धव गुट): डेफिनेटली इंडिया अलायंस सर्वाइव करेगा, क्यों नहीं करेगा? अगर हम इंडिया अलायंस को जिंदा नहीं रखेंगे तो अपोजीशन जिंदा नहीं रहेगा, मार देंगे ये लोग, खत्म कर देंगे, ये तानाशाह हैं, खतरनाक लोग हैं हमारे सामने।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter