Sankalp Se Siddhi: बीजेपी केन्द्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कई बीजेपी संकल्प से सिद्रकार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस कार्यक्रम पर बीजेपी जहां प्रेस वार्ताओं का आयोजन कर कांग्रेस के झूठ को सामने लाने की तैयारी कर रही है। वहीं इसे लेकर हरियाणा में तैयारियां शुरू भी हो गई है और जल्द ही बैठक भी होने वाली है।आपको बता दें कि 26 मई 2014 को पीएम मोदी के नेतृत्व में बनी केन्द्र की मोदी सरकार 11 वर्ष पूरे कर चुकी है। अब इस मौके पर बीजेपी कई कार्यक्रम आयोजित कर 11 वर्ष के कार्यक्रम को भव्यता से मनाने की तैयारी कर रही है...Sankalp Se Siddhi
Read also-रात को नहीं आती नींद, अपनाएं ये 5 आसान उपाय और सोएं चैन की नींद
बीजेपी महासचिव अरूण सिंह की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पार्टी की ओर से इसके लिए जहां जन संपर्क अभियान चलाने की बात कही गई है। बीजेपी 11 साल पूरे होने के अवसर पर देश भर में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधने की तैयारी कर रही है। बीजेपी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 29 मई तक जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बूथ स्तर पर (1+4) और (1+2) के फॉर्मूले पर कार्यकर्ता भाग लेंगे। वहीं पार्टी की ओर से इसी तरह 15 जून से 20 जून तक योग प्रशिक्षण शिविर चलेंगे। 21 जून को सार्वजनिक स्थलों पर गैर-राजनीतिक योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं हरियाणा में इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है। बाबा रामदेव हरियाणा में योग दिवस के दिन योग करते नजर आएंगे।
Read also-कुदरत का कहर, बारिश की वजह से 21 घर तबाह, 586 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त
पार्टी की ओर 11 साल पूरे होने पर कई और कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। इनमें विकसित भारत संकल्प सभा कार्यक्रम भी आयोजित हो रहा है जिसमें नागरिकों से विकसित भारत हेतु संकल्प लिया जाएगा। बीजेपी अपने इस कार्यक्रम के जरिए संगठन से कई और लोगों को जोड़ने की तैयारी कर रही है। इसी तरह पंचायत चौपाल,आयुष्मान भारत शिविर योजना भी आयोजित किया जाएगा। इसके अतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक जिले में कम से कम 100 लाभार्थियों की सहभागिता हो। साथ ही साथ पार्टी कांग्रेस द्वारा फैलाए गए झूठ का पर्दाफाश करने की भी तैयारी कर रही है। इसके तहत कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार के विरुद्ध फैलाए गए झूठ और भ्रामक प्रचार का तथ्यों के साथ खंडन किया जाएगा, विशेषकर प्रेस, सोशल मीडिया, और जनसभाओं के माध्यम से लोगों तक कांग्रेस का झूठ पहुंचाया जाएगा(ललित नारायण कांडपाल)