Sawan: सावन का महीना शुरू होने से पहले शिवनगरी वाराणसी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लोगों को काशी विश्वनाथ मंदिर में अलग गेट से एंट्री मिलेगी। अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी के लोग, काशी विश्वनाथ मंदिर के नंदू फारिया मार्ग से सुबह चार से पांच बजे तक और शाम चार से पांच बजे तक मंदिर में एंट्री कर दर्शन कर सकेंगे।
Read Also: Pollution Certificate: दिल्ली में प्रदूषण प्रमाण पत्र की दरें बढ़ीं, पेट्रोल डीलरों ने जताई नाराजगी
उन्होंने कहा कि इस इंतजाम में कोई दिक्कत आती है तो उसे फौरन दूर किया जाएगा। वाराणसी के लोगों ने प्रशासन के इस कदम की तारीफ की है। उनका कहना है कि अब वे बिना किसी दिक्कत के बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि ट्रायल के दौरान 4000 नेमी श्रद्धालुओं को सुबह और शाम 1-1 घंटे के लिए काशी द्वार से प्रवेश मिलेगा।
Read Also: Weather Alert : उमस से बेहाल दिल्ली, धूल भरी आंधी और बारिश होने के आसार,यलो अलर्ट जारी
बता दें, इस द्वार से सीधे काशीवासी बाबा विश्वनाथ को देख सकते हैं। उन्हें लंबी कतार में इंतजार करना पड़ेगा। ट्रायल में नेमियों को सिर्फ सुबह चार बजे से शाम पांच बजे तक प्रवेश मिलेगा। परीक्षा सफल होने पर इसे नियमित रूप से लागू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत सावन महीने के बाद हो सकती है। फिर प्रत्येक काशीवासी को आधार कार्ड या पहचान पत्र से काशी द्वार से प्रवेश मिलेगा। इससे उन्हें बाबा को आसानी से देखा जा सकेगा।