Bharat Bandh: देशभर में आज अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। आरक्षण पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ SC-ST समाज में काफी गुस्सा है जिसे जाहिर करने के लिए उन्होंने आज सड़कों पर उतरने की तैयारी की है।
Read Also: J&K: जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में सुरक्षा बलों ने अंडरग्राउंड आतंकवादी ठिकाने का लगाया पता
आपको बता दें, ये भारत बंद सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ है जिसमें कोर्ट की ओर से SC और ST श्रेणी में क्रीमीलेयर को आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला ऐतिहासिक इंदिरा साहनी मामले में नौ जजों की पीठ के निर्णय को कमजोर करता है, जिससे भारत में आरक्षण की रूपरेखा स्थापित की गई थी। भारत बंद के दौरान देशभर में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन जैसी स्थिति रहेगी। संगठनों ने सरकार से इस फैसले को यह कहते हुए खारिज करने की मांग की है कि यह फैसला अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के संवैधानिक अधिकारों का हनन करता है। इसके साथ ही उन्होंने आरक्षण बचाओ और संविधान बचाओ का नारा भी दिया है।
देशभर में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी दो दशकों के बाद एक्टिव मोड में नजर आ रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज भारत बंद का ऐलान किया है जिसको अन्य दलित संगठनों का समर्थन मिला है। ऐसे में वाराणसी में भी बहुजन समाज पार्टी के लोग कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क में एकत्रित होंगे और वहां से पैदल मार्च निकालते हुए जिला मुख्यालय पहुंचेंगे और जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter