नई दिल्ली(अजीत सिंह): राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से प्रदूषण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। प्रदूषण बढ़ने से दिल्ली के सांसो पर संकट मंडराने लगा है, इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त हुआ, उसके बाद दोनों ही एक्शन में नजर आ रही है।
दिल्ली पर सांसों का संकट छाया हुआ है.बीते कई दिनों से प्रदूषण लेवल में इजाफा देखने को मिल रहा है। राजधानी में आज AQI लेवल 362 दर्ज किया गया.जो बेहद ही खराब माना जाता है।
परिस्थितियां खराब होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट में ने केंद्र और दिल्ली सरकार कॉम फटकार लगाई है, उसके बाद दिल्ली सरकार द्वारा गैर जरूरी ट्रकों पर प्रतिबंध लगाया गया निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई। डीजल से चलने वाले 10 साल पुराने वाहनों पर रोक लगाया गया।
स्कूल कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं,सांसो के संकट से निपटने के लिए अब देखना होगा कि आने वाले समय में सरकारों द्वारा क्या एक्शन लिए जाते हैं।
प्रदूषण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही एक्शन में आ गए सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद अब लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं पोलूशन का ग्राफ कितना बढ़ चुका है कि अब गैर जरूरी ट्रकों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है।
गैर जरूरी ट्रकों की आवागमन की पाबंदी के बाद दिल्ली की सीमाओं पर ट्रकों को चेक किया जा रहा है और आवश्यक वस्तुओं को छोडकर सभी ट्रकों को चेक किया जा रहा है, सरकार के इस कड़े एक्शन के बाद देखना होगा की दिल्ली की हवा कब तक हो पाएगी स्वच्छ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
