मुंबई: मुंबई में ओमिक्रॉन के केस आने के बाद महाराष्ट्र सरकार अब अलर्ट मोड़ पर है, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे है, राज्य में अभी तक 17 मामले सामने आए हैं और कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए सरकार एक्शन में है, उद्धव सरकार ने 11 और 12 दिसंबर को मुंबई में धारा 144 लागू कर दी है, साथ ही रैली, जुलूस और मोर्च पर रहेगी पाबंदी ।
जो आदेश का पालन नहीं करेगा उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी, महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 17 केस सामने आ चुके हैं और महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 7 मामले सामने आए थे, इनमें से तीन केस मुंबई और 4 केस पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका में मिले ।
मुंबई में मिले संक्रमित मरीजों की उम्र 48, 25 और 37 साल है ये तीनों नागरिक तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीकी देश से आए हैं अगर बात करें पिंपरी चिंचवड की तो वहा मिले चारों केस नाइजीरियन महिला के साथ कॉन्ट्रैक्ट में आए थे
भारत में ओमिक्रॉन के कुल 32 केस
भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसारने लगा है, देश में अभी तक ओमिक्रॉन के 32 मामले सामने आ चुके हैं, मुंबई में ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार सतर्क हो गई है और सरकार ने दो दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी है, जबकि भारत की बात करें तो 32 केस नए वेरिएंट के मिल चुके हैं ।
सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 17, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, दिल्ली में 1 और कर्नाटक में दो केस मिले हैं साथ ही राहत की बात ये है कि राजस्थान में सभी 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और महाराष्ट्र के पुणे में भी मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उधर कर्नाटक से एक ओमिकॉन मरीज दुबई भाग गया है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
