छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 16 से ज्यादा नक्सली, CM बोले- जल्द मिलेगी वामपंथी उग्रवाद से मुक्ति

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन कर 16 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हथियार रखने वाले और हिंसा का सहारा लेने वाले बदलाव नहीं ला सकते, शांति और विकास ही ला सकते हैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में ये बड़ा कदम है।

Read Also: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले वनडे में 73 रन से हराया, चैपमैन और डेरिल मिशेल के बीच रिकॉर्ड साझेदारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 16 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की ख़बर आयी हैं। वहीं मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं इंसास और SLR समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। मरने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। एक साल के अंदर अब तक 410 नक्सली मारे जा चुके हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 16 नक्सलियों के मारे जाने के बाद कहा कि हथियार रखने वाले और हिंसा का सहारा लेने वाले बदलाव नहीं ला सकते, शांति और विकास ही ला सकते हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट लिख कहा कि नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को मार गिराया और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार 31 मार्च, 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा बदलाव नहीं ला सकते, शांति और विकास ही ला सकते हैं।वहीं नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में छत्तीसगढ़ के बढ़ते कदम..।

Read Also: एनर्जी ड्रिंक्स पीने से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा! जानें इसके नुकसान और सच्चाई

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज जारी मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान के घायल होने की खबर है। ईश्वर से शीघ्रातिशीघ्र उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। CM साय ने कहा है कि मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उसको जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं। निश्चित ही जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी बहादुरी को नमन करता हूं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के संकल्प के अनुरूप हमारा छत्तीसगढ़ 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। निश्चित ही उनके कुशल नेतृत्व में देश-प्रदेश को वामपंथी उग्रवाद से जल्द ही मुक्ति मिलेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *