प्रधानमंत्री मोदी के श्रीनगर दौरे से पहले कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था,कल डल झील के किनारे करेंगे योग

PM Modi J&K Visit

PM Modi J&K Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।श्रीनगर में कई लेवल पर सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स किए गए हैं। डल झील पर सुरक्षा कर्मी नावों से गश्त कर रहे हैं। बता दें कि 21 जून को ‘इंटरनेशनल योग डे’ पर श्रीनगर में  शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में होने वाले कार्यक्रम में सात हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे और योग करेगें। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे।

Read Also: सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली कंपनी की लापरवाही, सख्ती में प्रशासन…जल्द होगी कड़ी कार्रवाई

कश्मीर के आईजी  वी. के. बिरदी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इलाके में सुरक्षा काफी टाइट है।दिन के समय प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में “एंपावरिंग यूथ ट्रांसफॉर्मिंग, जम्मू एंड कश्मीर” कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार शपथ लेने के बाद जम्मू कश्मीर की यात्रा से अधिकतम लाभ लेने की कोशिश करेगे। क्योंकि आने वाले कुछ समय में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे।

Read Also: T20 2024: इंग्लैंड ने खत्म की वेस्टइंडीज़ की बादशाहत, 8 विकेट से मिली वेस्टइंडीज को हार

देशभर में 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर पीएम मोदी जम्मू कशमीर की राजधानी श्रीनगर में रहेंगे।21 जून को पीएम योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और योगासन करेंगे. पीएम मोदी श्रीनगर के हवाईअड्डे से बादामी बाग तक हेलीकॉप्टर से जाएंगे। इसके बाद वह राजभवन जाएंगे और फिर वहां से सड़क मार्क के जरिए SKICC जाएंगे।

सुरक्षा के लिहाज से किसी प्रकार की अनहोनी न हो शहर में दाखिल होने वाले सभी प्रवेश द्वार को फिलहाल सील कर दिए गया हैं। वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस ने पहले से ही श्रीनगर को रेड जोन घोषित कर दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *