Seema Antil Punia : एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता सीमा पूनिया पर 16 महीने का प्रतिबंध

Seema Antil Punia , discuss thrower Seema Antil Punia , Seema Antil Punia ban , Seema Antil Punia 16 month ban , Seema Antil Punia ban , Seema Antil Punia suspend , सीमा अंतिल , सीमा अंतिल पूनिया , सीमा पूनिया बैन"

Seema Antil Punia : एशियाई खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया पर डोप परीक्षण में विफल होने पर 16 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है।राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा जारी डोपिंग की नवीनतम सूची के अनुसार 42 वर्षीय सीमा का निलंबन 10 नवंबर से लागू हो गया।नाडा ने हालांकि ये नहीं बताया कि वह किस पदार्थ के लिए पॉजिटिव पाई गई हैं। सीमा के लिए डोपिंग का यह तीसरा मामला है।

Read also-Cheetah Cub Death : कूनो नेशनल पार्क के जंगलों में छोड़े गए चीता शावक की मौत

वह जूनियर स्तर पर भी एक बार डोपिंग मामले में फंस चुकी हैं।उनकी पिछली बड़ी प्रतियोगिता 2023 में हांगझोऊ एशियाई खेल थे जिसमें उन्होंने कांस्य पदक जीता था। वह चार बार राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता भी हैं। इनमें से तीन रजत पदक हैं।उनका पहला और एकमात्र एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक 2014 के इंचियोन सत्र में आया था। उन्होंने जूनियर स्तर पर 2002 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।Seema Antil Punia 

Read also-नई US सुरक्षा रणनीति पर सियासी घमासान, जयराम रमेश का मोदी सरकार पर ‘बेवफा’ वाला वार

उनके अलावा लंबी दूरी की धावक पूजा यादव (चार वर्ष), गोला फेंक एथलीट मंजीत कुमार (छह वर्ष) और मध्यम दूरी के धावक निकेश धनराज राठौड़ (चार वर्ष) को भी डोप परीक्षण में विफल होने के कारण निलंबित कर दिया गया था।मैराथन धावक कुलदीप सिंह और महिला स्टीपलचेज धाविका छवि यादव को भी चार साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।Seema Antil Punia  Seema Antil Punia  Seema Antil Punia 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *