सीमा की टांगे कांप रही, और वो काला बैंगन….पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा के पति हैदर का सामने आया वीडियो

Ghulam Haider Seema Haider, Pakistan News, Ghulam Haider new video, Pahalgam attack, Uttar Pradesh News, how many Pakistanis in UP, गुलाम हैदर सीमा हैदर, पाकिस्तान न्यूज, गुलाम हैदर का नया वीडियो, पहलगाम अटैक, उत्तर प्रदेश न्यूज, यूपी में कितने पाकिस्तानी, सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजा जा रहा, सीमा सचिन 10 इंस्टाग्राम, सीमा हैदर न्यू वीडियो, गुलाम हैदर यूट्यूब, सीमा हैदर यूट्यूब, Seema Haider is being sent back to Pakistan, Seema Sachin 10 Instagram, Seema Haider New Video, Ghulam Haider 9 Youtube, Seema Haider Youtube">

Seema Ghulam Haider Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से सीमा हैदर के पति का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है. इसमें गुलाम हैदर ने अपनी पत्नी सीमा और उसके नए पति सचिन मीणा और दोनों के वकील एपी सिंह को फटकार लगाई है. आपको बता दें कि वायरल वीडियो में कहा-सीमा की टांगें अब कांप रही हैं. उसे लग रहा है कि गुलाम हैदर अब थक चुका होगा और उसके खिलाफ कुछ नहीं करेगा. तो उसका ये सोचना गलत है. मैं अपने चारों बच्चों के लिए लड़ाई जारी रखूंगा.हैदर का ये वीडियो पहलगाम हमले के कुछ समय बाद आया था.Seema Ghulam Haider Video

Read also-दिल्ली JNU छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू, 28 अप्रैल को होंगे नतीजे घोषित

आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजा जाएगा. सीमा हैदर सीमा हैदर भी पाकिस्तानी है. वो मई 2023 में नेपाल के रास्ते होते हुए भारत आई थी. यहां वो अपने चार बच्चों के साथ आई थी. फिर हिंदुस्तानी बॉयफ्रेंड सचिन मीणा से उसने शादी कर ली. सीमा हैदर को कुछ समय पहले ही बेटी भी हुई है, जो कि सचिन की है.

Read also-पूर्व CM स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती आज, CM योगी ने अर्पित की पुष्पांजलि

वायरल वीडियो में गुलाल हैदर ने कहा कि सीमा की टांगे कांप रही, और वो काला बैंगन सचिन कब तक बचे रहेंगे. अब फैसले की घड़ी आ गई है. इन्हें इनके कर्मों का फल मिलेगा. एपी सिंह भी इन्हें बचा नहीं पाएगा. गुलाम हैदर के इस वीडियो के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उसे शायद उम्मीद है कि बाकी पाकिस्तानियों की तरह सीमा को भी वापस भेजा जाएगा. हालांकि, गुलाम हैदर ने अपने इस वीडियो में कहीं भी पहलगाम हमले का जिक्र नहीं किया है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *