Seema Ghulam Haider Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से सीमा हैदर के पति का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है. इसमें गुलाम हैदर ने अपनी पत्नी सीमा और उसके नए पति सचिन मीणा और दोनों के वकील एपी सिंह को फटकार लगाई है. आपको बता दें कि वायरल वीडियो में कहा-सीमा की टांगें अब कांप रही हैं. उसे लग रहा है कि गुलाम हैदर अब थक चुका होगा और उसके खिलाफ कुछ नहीं करेगा. तो उसका ये सोचना गलत है. मैं अपने चारों बच्चों के लिए लड़ाई जारी रखूंगा.हैदर का ये वीडियो पहलगाम हमले के कुछ समय बाद आया था.Seema Ghulam Haider Video
Read also-दिल्ली JNU छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू, 28 अप्रैल को होंगे नतीजे घोषित
आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजा जाएगा. सीमा हैदर सीमा हैदर भी पाकिस्तानी है. वो मई 2023 में नेपाल के रास्ते होते हुए भारत आई थी. यहां वो अपने चार बच्चों के साथ आई थी. फिर हिंदुस्तानी बॉयफ्रेंड सचिन मीणा से उसने शादी कर ली. सीमा हैदर को कुछ समय पहले ही बेटी भी हुई है, जो कि सचिन की है.
Read also-पूर्व CM स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती आज, CM योगी ने अर्पित की पुष्पांजलि
वायरल वीडियो में गुलाल हैदर ने कहा कि सीमा की टांगे कांप रही, और वो काला बैंगन सचिन कब तक बचे रहेंगे. अब फैसले की घड़ी आ गई है. इन्हें इनके कर्मों का फल मिलेगा. एपी सिंह भी इन्हें बचा नहीं पाएगा. गुलाम हैदर के इस वीडियो के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उसे शायद उम्मीद है कि बाकी पाकिस्तानियों की तरह सीमा को भी वापस भेजा जाएगा. हालांकि, गुलाम हैदर ने अपने इस वीडियो में कहीं भी पहलगाम हमले का जिक्र नहीं किया है.