Seema Haider: सीमा हैदर ने सीएम योगी से भारत में ही रहने की लगाई गुहार

(अजय पाल)- प्यार के लिए पाकिस्तान छोड भारत आई सीमा हैदर व सचिन मीणा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है सीमा जब से भारत में आई है तब से वह अपने वतन पाकिस्तान न भेजने की अपील कर रही है तमाम वीडियो में सीमा हैदर बार बार मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री मोदी से भारत में रहने की गुहार लगा रही है हाल में सीमा हैदर ने यूपी के मुख्यमंत्री से भारत में  रहने  की गुहार लगाई।

Read also –LPG Cylinder Price: अगस्त के पहले दिन खुशखबरी, करीब 100 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

गेमिंग ऐप PUBG से हुई  प्यार की शुरुआत- सीमा हैदर व सचिन मीणा की प्रेम कहानी भी फिल्मी है दोनों के रिश्ते की शुरुआत पबजी गेम से शुरु हुई थी।सचिन के साथ  रहने के लिए सीमा हैदर पाकिस्तान छोड भारत में रहने लगी। सीमा हैदर के अवैध रुप से नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की कई खबर वायरल हुई थी।

न्याय की गुहार – सीमा कहती है कि में अगर पाकिस्तान गई तो वह जिंदा नहीं बचेगी 4 जुलाई को भारत में अवैध रूप से घुसने के मामले में सीमा हैदर को गिरफ्तार किया गया था इसके बाद सचिन मीणा व उनके पिता को भी गिरफ्तार किया गया था। बते दे कि 21 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने सीमा की ओर से राष्ट्रपति के नाम दया याचिका दी थी याचिका में सीमा ने सचिन के प्यार व भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपनाने का हवाला दिया गया है। याचिका में उसे पाकिस्तान नहीं भेजने और सचिन की पत्नी बताकर भारतीय नागरिकता की मांग की गई है।

फिल्म में काम करने का ऑफर मिला – हाल में सचिन व सीमा हैदर की बदहाली की खबरें भी खूब चर्चा में रही।सीमा हैदर की तंग हालात को देखते हुए जाने माने फिल्म मेकर अमित जानी ने सीमा हैदर को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *