दुनिया में मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने इतिहात रच दिया है। दरअसल सोशल मीडिया इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर सेलेना के 400 मिलियन फॅालोअर्स हो गए है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर इतने फॅालोअर्स पाने वाली पहली महिला है। दरअसल इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॅालो करने वाली महिला सेलिब्रिटी बनने के बाद सेलेना गोमेज ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। Selena gomez 400 million followers
View this post on Instagram
सिंगर सेलेना गोमेज पिछले कुछ दिनों से ‘द चेनस्मोकर्स’ स्टार ड्रू टैगगार्ट के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। द मिरर ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि वह अपने रिश्ते को दिखाने से डरता नही है। लेकिन सेलिना गोमेज और डू टैगडार्ट को अधिकतर एक साथ स्पॅाट किया जाता है और दोनो डेट नाइट में भी जाते रहते हैं। गोल्डेन ग्लोब अवार्ड में रेड कार्पेट पर सेलेना गोमेज को उनके मोटापे के लिए कुछ लोगों ने ट्रोल किया था। जिसके बाद सेलेना गोमेज ने ट्रोल्स का जवाब स्वीकार किया कि वह थोड़ी मोटी हो गई है।
Read also:- कार्तिक आर्यन करने जा रहे है शादी, भरी महफ़िल में किया ऐलान, बोले- मैं भी शादी का……
बता दें कि सिंगर के कई चार्ट टॉप एल्बम्स और सिंगल्स रिलीज हो चुके हैं, जिसमें ‘कम एंड गेट इट’, ‘गुड फॉर यू’ और ‘लूज यू लव मी’ शामिल हैं. एक्ट्रेस और सिंगर के अलावा सेलेना प्रोड्यूसर भी हैं और उनका खुद का एक ब्यूटी ब्रैंड भी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
Selena gomez 400 million followers
