Semicon India 2025: आर्थिक स्वार्थ की चुनौतियों के बावजूद भारत ने पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की- PM मोदी

Semicon India 2025, Prime Minister Narendra Modi, semiconductor market India, chip technology, semiconductor self-reliance, Yashobhoomi, global semiconductor market, India GDP growth, US tariffs on India, economic selfishness, global economic challenges, strong domestic consumption, Made in India, Bharat economy, Indo-Pacific partnership, Trump administration tariffs"

Semicon India 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘बेजान अर्थव्यवस्था’ के कटाक्ष का परोक्ष रूप से खंडन करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी और वैश्विक अनिश्चितताओं और आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित चुनौतियों के बीच सभी अनुमानों को पार कर गई है।‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अप्रैल-जून में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि ‘‘ हर उम्मीद, आशा और अनुमान’’ से बेहतर रही. Semicon India 2025

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने ये आर्थिक प्रदर्शन वैश्विक अनिश्चितताओं और ‘‘ आर्थिक स्वार्थ से उपजी चुनौतियों’’ के बीच किया है।पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ एक बार फिर, भारत ने हर उम्मीद, हर अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है।उन्होंने कहा कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित चिंताओं और चुनौतियों का सामना कर रही हैं। ऐसे में भारत ने 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की है. Semicon India 2025

Read also- Umar Khalid : दिल्ली उच्च न्यायालय ने उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से किया इनकार

प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि यह वृद्धि सभी क्षेत्रों विनिर्माण, सेवा, कृषि और निर्माण में दिखाई दे रही है। हर जगह उत्साह साफ दिखाई दे रहा है।उन्होंने कहा कि भारत की तेज वृद्धि सभी उद्योगों और हर नागरिक में नई ऊर्जा का संचार कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि वृद्धि की ये गति भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर कर रही है।प्रधानमंत्री ने चुनौतियों के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा लेकिन उनका यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूसी तेल की खरीद के कारण भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाने के कुछ दिनों बाद आया है. Semicon India 2025

Read also- अभिनेत्री मोना सिंह ने टीवी शो जस्सी जैसी कोई नहीं’ के 22 साल पूरे होने पर खुशी जताई

इससे भारत पर कुल शुल्क बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है जो दुनिया में सबसे अधिक है।ट्रंप ने शुल्क लगाने से पहले भारत की अर्थव्यवस्था को ‘‘ बेजान’’ करार दिया था।भारत पहली (अप्रैल-जून) तिमाही के साथ-साथ 2024-25 (वित्त वर्ष अप्रैल 2024 से मार्च 2025) और उसके बाद के वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है जिसने चीन को काफी पीछे छोड़ दिया है. Semicon India 2025

अप्रैल-जून में अमेरिकी अर्थव्यवस्था 3.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी। अमेरिकी अधिकारियों ने हाल के दिनों में रूसी तेल की निरंतर खरीद को लेकर भारत की आलोचना करने के लिए अनावश्यक रूप से कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया है।पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही अगली पीढ़ी के सुधारों का एक नया चरण शुरू करेगी. Semicon India 2025

Read also- मुंबई में गणेश उत्सव की धूम, आशीष शेलार के आवास पर सलमान खान ने की पूजा-अर्चना

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में, हम अगली पीढ़ी के सुधारों का एक नया चरण शुरू करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने नियोजित सुधारों के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन माल और सेवा कर (जीएसटी) जैसे सबसे बड़े नियोजित सुधार का संकेत जरूर दिया जिसमें शैम्पू एवं हाइब्रिड कारों से लेकर उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक तक आम इस्तेमाल की कई वस्तुओं पर कर में कटौती की जाएगी।

जीएसटी परिषद तीन सितंबर से नई दिल्ली में दो दिवसीय बैठक कर रही है, जिसमें प्रस्तावित दरों में कटौती पर चर्चा की जाएगी।ट्रंप ने जनवरी से एक व्यापक वैश्विक शुल्क कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत उन देशों से आयात पर उच्च दरें लगाई जा रही हैं जिनसे उनके प्रशासन की राजनीतिक शिकायतें थीं।

भारत के अलावा केवल ब्राजील पर ही 50 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है। ट्रंप का तर्क है कि शुल्क अमेरिकी विनिर्माण को बढ़ावा देते हैं और नौकरियों की रक्षा करते हैं लेकिन उनकी व्यापार नीतियों ने दुनिया भर में आर्थिक अराजकता उत्पन्न कर दी है. Semicon India 2025

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *