Deb Mukherjee News: फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता देब मुखर्जी का शुक्रवार की सुबह में लंबी बीमारी के कारण मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया। वो 83 साल के थे।अयान मुखर्जी के प्रतिनिधि की ओर से जारी बयान में कहा गया, “हमें आपको अभिनेता और उत्तरी बॉम्बे दुर्गा पूजा के प्रेरक श्री देब मुखर्जी के निधन की जानकारी देते हुए बहुत दुख हो रहा है। वो आज सुबह हमें छोड़कर चले गए।”
Read Also: तमिलनाडु सरकार पर भड़कीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रुपये के प्रतीक चिह्न के बदलाव को बताया खतरनाक मानसिकता
उनका अंतिम संस्कार मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया।मुखर्जी ने 1960 और 1970 के दशक में ‘तू ही मेरी जिंदगी’, ‘अभिनेत्री’, ‘दो आंखें’, ‘बातों बातों में’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘किंग अंकल’ और ‘कमीने’ जैसी फिल्मों में सहायक अभिनेता की भूमिका अदा की। उन्होंने 1983 की फिल्म “कराटे” का निर्देशन और निर्माण किया था, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, काजल किरण और योगिता बाली ने एक्टिंग की थी।
Read Also: कहीं बारिश की संभावना तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट, अलग-अलग रंग दिखा रहा मौसम…
मुखर्जी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर समर्थ-मुखर्जी परिवार का हिस्सा थे। वे आशुतोष गोवारिकर के ससुर और बॉलीवुड अभिनेत्रियों काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा थे।उनकी माँ सतीदेवी अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं।उनके भाई मशहूर अभिनेता और फ़िल्म निर्माता जॉय मुखर्जी और फ़िल्म निर्माता शोमू मुखर्जी थे, जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री तनुजा (अभिनेत्री काजोल की माँ) से शादी की थी।
मुखर्जी की दो बार शादी हुई थी, उनकी पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता की शादी फिल्म निर्देशक गोवारिकर से हुई है और अयान उनकी दूसरी शादी से हुए बेटा है।काजोल, रानी मुखर्जी, जया बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन और दूसरे कई परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।