Shahrukh Khan News: कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच से पहले शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले सुपरस्टार शाहरुख खान ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उनसे “स्वस्थ और खुश” रहने को कहा।
Read also-इंग्लैंड महिला किक्रेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कप्तानी को कहा अलविदा
‘इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आगाज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार को होगा। पहले मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश में जुटे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा। मैच के दौरान बारिश का खतरा मंडरा रहा है।कोलकाता नाइट राइडर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शाहरुख का टीम के सदस्यों से बात करते हुए एक वीडियो साझा किया गया है। इस सीजन में टीम की अगुवाई अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं।
Read also-मणिपुर दौरे पर जस्टिस गवई बोले- राज्य में शांति और सद्भाव बहाल करने के लिए सभी मिलकर करे काम
केकेआर और आरसीबी आईपीएल 2025 के रोमांचक उद्घाटन मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इसमें कई स्टार खिलाड़ियों के बीच भी टक्कर दिखेगी। जिस टीम के दिग्गज दूसरी टीम के सितारों पर भारी पड़ेंगे उसका पलड़ा ही मैदान पर भारी रहेगा।विराट कोहली बनाम सुनील नरेन: आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली का सामना खतरनाक स्पिनर सुनील नरेन से होगा, जो अपनी सटीकता के लिए जाने जाते
हैं।
