कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी का हुड्डा पर वार, कहा- हारे और लंगड़े घोड़ो पर कोई भी दांव नही लगाता

#ShamsherSinghGogi, #HoodaAttack, #PoliticalDebate, #CongressLeader, #ElectionStrategy, #PoliticalCommentaryr, #IndianPolitics, #LeadershipChallenges, #congress, #bjp, #latestnews, #viralnews, #bjp #congress,

Shamsher Singh Gogi : नए साल का आगाज हुए तकरीबन 16 दिन हो चुके हैं कयास लगाए जा रहे थे कि नए साल में कांग्रेस के नए संगठन की घोषणा होगी और लंबे समय से नेताओ की आपसी गुटबाजी भी पार्टी में कम देखने को मिलेगी,लेकिन फिलहाल अभी ऐसा कुछ कांग्रेस पार्टी में देखने को नही मिल रहा है। आज जब करनाल में अपने निवास स्थान पर असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिह गोगी का कहना है कि ऊपर कौन है खड़गे और राहुल गांधी वही हाईकमान है अगर संगठन नही बनने को लेकर उदयभान ये कह रहे हैं तो उनकी हिम्मत है जो हाईकमान पर उंगली उठा रहे हैं मेरी इतनी हिम्मत नहीं में उनके बारे में कुछ कह सकू,

उन्होंने कहा उदयभान अगर चुनाव से पहले बात उठाते तो उसकी वेल्यू होती अब इसकी कोई कीमत नही है। जनता के कभी कोई नही बच पाया और सच्चाई हमेशा सर चढ़कर बोलती है और इन लोगो ने पार्टी के साथ जुर्म किया हुआ है, जुर्म कभी छुपता नही है.Shamsher Singh Gogi

Read also- ISRO ने रचा इतिहास, सफलतापूर्वक ‘स्पेडेक्स मिशन’ के तहत की उपग्रहों की ‘डॉकिंग’

उन्होंने कहा उदयभान अगर चुनाव से पहले बात उठाते तो उसकी वेल्यू होती अब इसकी कोई कीमत नही है। जनता के कभी कोई नही बच पाया और सच्चाई हमेशा सर चढ़कर बोलती है और इन लोगो ने पार्टी के साथ जुर्म किया हुआ है, जुर्म कभी छुपता नही है.आपको बता दें कि हाल ही समय में हुड्डा का एक बयान सामने आया था. जिसमे उन्होंने कहा था कि हमे जनता ने नही हराया तंत्र ने हराया है और बयान पर गोगी ने कहा अब वो कुछ भी कहे फैसला तो जनता का ही कहलाया जाएगा, ये बात ठीक है तंत्र भाजपा वालो के हाथ में है लेकिन हुड्डा जी आपने तो अपने साथियों को ही छोड़ दिया किसी पर भरोसा नहीं किया अकेले ही बिना विधायको के ओथ लेने की तैयारी शुरू कर दी थी।

तंत्र भी चुनाव हार का एक हिस्सा लेकिन यंत्र को भी ठीक तरीके से काम करना चाहिए था। हरियाणा हार गए अगले चुनाव की अब तैयारी करो,गोगी ने कहा जिन लोगों की वजह से पिछले चार चुनाव हारे हैं अगर वो लोग ये सोच रहे हैं पाँचवी बार भी कांग्रेस सुसाइड करने के लिए उन्ही घोड़ो पर दांव लगाएगी लंगड़े घोड़ो पर कोई दवा लगता है।

Read also- Petrol Price Today: 16 जनवरी को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, क्या है जानिए ?

नए संगठन को लेकर गोगी ने कहा मेरी सिर्फ एक राय किसी को भी बनाओ नई टीम दो नए तरीके से काम करो जो हुआ हो गया बीस साल तक एक आदमी भरोसा किया है और अब कांग्रेस ऐसी स्थिति में आ गई कांग्रेस की चर्चा ही बाहर हो गई है।उन्होंने कहा कांग्रेस का कार्यकर्ता आज भी मजबूत इन्ही कार्यकर्ताओं में से कांग्रेस किसी को कमान सौंप देगी फिर भी कांग्रेस जीत जाएगी। एक महीने में बन जाएगा संगठन, नए प्रभारी के बनते ही संगठन बन जाएगा.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *