Share Market: अमेरिका में रेट में कटौती की उम्मीद और ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच इक्विटी बेंचमार्क इ़ंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार 16 अगस्त को बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए।
Read Also: दिल्ली के अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने निर्माण भवन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
बता दें, अमेरिकी खुदरा महंगाई के मबूजत डेटा रिलीज होने के बाद माहौल थोडा पॉजिटिव बना। वहीं घरेलू स्तर पर आईटी शेयरों और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी से इंडेक्स ऊपर चढ गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,330 अंक उछलकर 80,436 पर , जबकि एनएसई निफ्टी 397 अंक चढ़कर 24,541 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा बढत में रहे, जबकि सन फार्मा गिरकर बंद हुआ। सभी सेक्टर के शेयरों में मजबूती रही। आईटी, रियलिटी, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों ने बाजार को तेजी दी। जापान का निक्केई, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट, सियोल का कोस्पी और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट सहित सभी एशियाई बाजार बढत के साथ बंद हुए।
Read Also: फिलहाल नहीं कराए जाएंगे महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव… CEC राजीव कुमार ने बताई ये खास वजह
यूरोपीय बाजार मिले जुले रुख पर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी खुदरा महंगाई के मजबूत आंकड़ों के बाद वॉल स्ट्रीट गुरुवार को तेज बढ़त के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 2,595 करोड़ रुपये से ज्यादा की इक्विटी बेची। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को भारतीय बाजार बंद रहे। Share Market:
