शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद, IT शेयरों और कमजोर वैश्विक रुझानों से लुढ़का

Share Market: Stock market closed with a decline for the second consecutive day, rolled down by IT stocks and weak global trends, share market live updates 25 april, nse, bse, sensex, nifty, top gainers losers

Share Market: सोमवार यानी की आज 19 मई को बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में 271 अंकों की गिरावट आई। ये आईटी शेयरों में बिकवाली और मूडीज रेटिंग्स द्वारा अमेरिका की रेटिंग घटाए जाने के बाद वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण लगातार दूसरे दिन गिरावट का संकेत है।  Share Market

Read Also: के. एल. राहुल का नया अवतार, बेखौफ बल्लेबाजी से बरकरार रखी हैं DC की प्ले-ऑफ की उम्मीदें 

बता दें, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 271.17 अंक या 0.33 प्रतिशत लुढ़ककर 82,059.42 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ये 366.02 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरकर 81,964.57 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 74.35 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,945.45 पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इटरनल, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और अडाणी पोर्ट्स लुढ़के। पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर चढ़े।

Read Also: पंजाब में जासूस गिरफ्तार, ISI को संवेदनशील जानकारी लीक करने का लगा आरोप

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग गिरावट के साथ जबकि शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत गिरकर 65.14 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 8,831.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। शुक्रवार को सेंसेक्स 200.15 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 82,330.59 पर बंद हुआ। निफ्टी 42.30 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 25,019.80 पर बंद हुआ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *