आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से शेयर बाजार लुढ़का, भारती एयरटेल में करीब तीन फीसदी की गिरावट

Share Market: Stock market fell due to profit booking in IT stocks, Bharti Airtel fell by about three percent,

Share Market: पिछली तेजी के बाद आईटी और वित्तीय सेवाओं में निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के बीच शुक्रवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने मामूली गिरावट के साथ कारोबार खत्म किया। Share Market

Read Also: CM रेखा गुप्ता ने आजादपुर मंडी का दौरा कर व्यापारियों, किसानों और आढ़तियों की समस्याएं सुनीं

बता दें, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और करेंसी मूवमेंट सहित मिले-जुले वैश्विक संकेतों ने निवेशकों की सतर्क धारणा को बढ़ावा दिया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 82,330 पर जबकि एनएसई निफ्टी 42 अंक लुढ़ककर 25,019 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचसीएल टेक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सबसे ज्यादा लुढ़के। वहीं, इटरनल लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, आईटीसी और नेस्ले के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े।

Read Also: करनाल गर्ल्स हॉस्टल में पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

क्षेत्रीय मोर्चे पर ऑटो, मीडिया, एफएमसीजी और रियलिटी ने बाजार की रफ्तार को आगे बढ़ाया। जबकि आईटी और सर्विसेज शेयर सुस्त रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग गिरावट के साथ जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने लगभग 5,393 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *